आरटीआइ कार्यकर्ता के ठेकों की खंगाली जारी रही फाइलें

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम से ठेके लेने के लिए फर्जी बैलेंस सीट के आरोप में गिरफ्तार आरटीआइ कार्यकर्ता वरुण श्योकंद के सभी पुराने ठेकों की फाइलें बिजली विभाग ने खंगालनी शुरू कर दी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:30 PM (IST)
आरटीआइ कार्यकर्ता के ठेकों 
की खंगाली जारी रही फाइलें
आरटीआइ कार्यकर्ता के ठेकों की खंगाली जारी रही फाइलें

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम से ठेके लेने के लिए फर्जी बैलेंस सीट के आरोप में गिरफ्तार आरटीआइ कार्यकर्ता वरुण श्योकंद के सभी पुराने ठेकों की फाइलें बिजली विभाग ने खंगालनी शुरू कर दी हैं। बिजली विभाग को बल्लभगढ़ क्षेत्र में एक ठेके से संबंधित अहम जानकारियां मिली हैं। इनके आधार पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फरीदाबाद सर्कल के अधीक्षक अभियंता (एसई) नरेश कक्कड़ ने संबंधित एक्सईएन को सेक्टर-8 थाने में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले वरुण के खिलाफ पलवल कैंप थाने में भी मुकदमा दर्ज हुआ।

बता दें कि आरटीआइ कार्यकर्ता की मुश्किलें उस समय बढ़ गई थीं जब 8 मई को मुजेसर थाने में फर्जी कागजात के आधार पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में ठेका हासिल करने का मुकदमा दर्ज हुआ था। 11 दिन बाद पुलिस ने वरुण को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक दिन की रिमांड लेकर उससे पूछताछ की। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आर्थिक अपराध शाखा ने वरुण से जुटाई गई जानकारियां बिजली वितरण निगम से साझा कीं। उन जानकारियों के आधार पर ही पहले पलवल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। अब सेक्टर-8 थाने में भी मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी है। बिजली वितरण निगम के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वरुण के पुराने ठेकों से संबंधित फाइलें खंगाली जा रही हैं। बल्लभगढ़ में एक ठेके से संबंधित कुछ गड़बड़ियां मिली हैं। संबंधित एक्सईएन को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

-नरेश कक्कड़, अधीक्षक अभियंता, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम

chat bot
आपका साथी