सूरज के हरफनमौला खेल से रावल अकादमी जीती

सातवें आल इंडिया रविद्र फागना यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सूरज कुंडू के हरफनमौला खेल की बदौलत रावल क्रिकेट अकादमी ने रन क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:33 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:33 PM (IST)
सूरज के हरफनमौला खेल से रावल अकादमी जीती
सूरज के हरफनमौला खेल से रावल अकादमी जीती

जासं, फरीदाबाद : सातवें आल इंडिया रविद्र फागना यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सूरज कुंडू के हरफनमौला खेल की बदौलत रावल क्रिकेट अकादमी ने रन क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराया। मुकाबला पाली स्थित मैदान पर खेला गया था। 40 ओवर के मुकाबले में रावल क्रिकेट अकादमी ने टास जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। रन क्रिकेट क्लब की टीम बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 37.1 ओवर में 185 रन पर आल आउट हो गई। अजय गुलिया ने 31, अर्पित ने 28, गौरव सिंह ने 21 और केशव ने 19 रन बनाए। रावल क्रिकेट अकादमी की ओर से आयुष नेगी ने तीन, धीरज होल्कर, सूरज कुंडू और नमन शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं यतिन ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रावल क्रिकेट अकादमी की टीम ने 32.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर जीत हासिल की। योगेश बघेल ने 52, धीरज होल्कर ने 32, सूरज कुंडू ने 31 और आयुष नेगी ने 25 रन बनाए। रन क्रिकेट क्लब टीम की ओर से राहुल चौधरी और आर्यन ने दो-दो व तुषार ने एक विकेट लिया। सूरज कुंडू को मैन आफ द मैच दिया गया।

chat bot
आपका साथी