वायजर क्लब और फ्लाइंग हाक्स ने जीते मुकाबले

पीसीके कप के पहले मुकाबले में मेजबान वायजर क्लब ने पीसीके क्रिकेट अकादमी को 136 रन से मात दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 07:11 PM (IST)
वायजर क्लब और फ्लाइंग हाक्स ने जीते मुकाबले
वायजर क्लब और फ्लाइंग हाक्स ने जीते मुकाबले

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : पीसीके कप के पहले मुकाबले में मेजबान वायजर क्लब ने पीसीके क्रिकेट अकादमी को 136 रन से मात दी। वहीं दूसरे मुकाबले में फ्लाइंग हाक्स ने जेएमडी को छह विकेट से हराया। दोनों मुकाबले रावल क्रिकेट मैदान भूपानी पर खेले गए थे।

पीसीके क्रिकेट अकादमी ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। वायजर क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। रविद्र रत्रा ने 40, शिव कुमार ने 36 और संजय अरोड़ा ने 25 रन बनाए। पीसीके क्रिकेट अकादमी की ओर से अरुण व बब्बी ने दो-दो, संजय, जितिन और बलवीर ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पीसीके क्रिकेट अकादमी की टीम 43 रन पर आल आउट हो गई। आयुष ने सबसे अधिक 10 रन बनाए। वायजर क्लब की ओर से मोहित व बसंत ने दो-दो, मनोज, रोशन व करन हंस ने एक-एक विकेट लिया। मोहित को मैन आफ द मैच दिया गया। दूसरे मुकाबले में जेएमडी ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। चिराग ने 22 और मनीष ने 26 रन बनाए। फ्लाइंग हाक्स की ओर से मोहित व खुश विराज ने दो-दो, अभिनंदन, रविद्र और अरविद ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्लाइंग हाक्स की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। रामललित ने 47, मोहित त्यागी ने 28 और विकास ने 23 रन बनाए। जेएमडी की ओर से रवि ने दो, मनोज, मनीष ने एक-एक विकेट लिया। मोहित त्यागी को मैन आफ द मैच दिया गया।

chat bot
आपका साथी