एनसीसी और अचीवर्स क्लब ने जीते मुकाबले

रावल क्रिकेट मैदान भूपानी पर खेले गए प्रथम 40 प्लस पीसीके कप के मुकाबले हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:29 PM (IST)
एनसीसी और अचीवर्स 
क्लब ने जीते मुकाबले
एनसीसी और अचीवर्स क्लब ने जीते मुकाबले

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : रावल क्रिकेट मैदान भूपानी पर खेले गए प्रथम 40 प्लस पीसीके कप के पहले मुकाबले में एनसीसी ने पीसीके क्रिकेट अकादमी को 119 रन से हराया। दूसरे मुकाबले में अचीवर्स क्लब ने रिग स्टार्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की।

पहले मुकाबले में एनसीसी ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। मोहिदर ने 108 और विवेक ने 63 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे। पीसीके क्रिकेट अकादमी की ओर से बब्बी और जतिन ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पीसीके क्रिकेट अकादमी की टीम 19.2 ओवर में 118 रन पर आलआउट हो गई। सुखविदर ने 33 और सुमित विज ने 30 रन बनाए। एनसीसी की ओर से विरेंद्र और मृणाल ने दो-दो विकेट लिए। मोहिदर को मैन आफ द मैच दिया गया। दूसरे मुकाबले राइजिग स्टार्स ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। विशाल ने 57, रजत ने 35 और राहुल ने 20 रन बनाए। अचीवर्स क्लब की ओर से जानी व नीरज ने दो-दो और योगेंद्र व जावेद ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अचीवर्स क्लब की टीम ने 19.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। अंकुर ने 57, संजय ने 36 और जानी ने 25 रन बनाए। रिग स्टार्स की ओर से अमित ने तीन और मनीष ने दो विकेट लिए। अंकुर को मैन आफ द मैच दिया गया।

chat bot
आपका साथी