आरपीएस क्रिकेट क्लब और स्पो‌र्ट्स क्यूब अकादमी जीती

सातवें आल इंडिया रविद्र फागना यूथ कप के मुकाबले में आरपीएस क्रिकेट क्लब ने अयाज क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:38 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:38 PM (IST)
आरपीएस क्रिकेट क्लब और स्पो‌र्ट्स क्यूब अकादमी जीती
आरपीएस क्रिकेट क्लब और स्पो‌र्ट्स क्यूब अकादमी जीती

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : सातवें आल इंडिया रविद्र फागना यूथ कप के मुकाबले में आरपीएस क्रिकेट क्लब ने अयाज क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराया। छठे अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में स्पो‌र्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी ने द क्रिकेट गुरुकुल को चार विकेट से हराया।

आरपीएस क्रिकेट क्लब ने टास जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। अयाज क्रिकेट क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.2 ओवर में 95 रन पर आल आउट हो गई। सूरज ने 21 और निशांत ने 17 रन बनाए। आरपीएस क्रिकेट क्लब की ओर मिथिलेश रावत ने चार, यतीश ने तीन, अनिरुद्ध और अमित व सौभाग्य ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरपीएस क्रिकेट क्लब ने 17.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर जीत हासिल की। नक्ष ने नाबाद 54, आदि और विकास ने 13 -13 रन बनाए। अयाज क्रिकेट क्लब टीम की ओर से सोहिल ने दो, राज सिंह ने एक विकेट लिया। मिथिलेश रावत को मैन आफ द मैच दिया गया। छठे आल इंडिया रविद्र फागना अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में स्पो‌र्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। द क्रिकेट गुरुकुल टीम बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में 77 रन बनाकर आल आउट हो गई। कृष्णा ने 18 और लोकेश ने 13 रन बनाए। स्पो‌र्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी की ओर से राज सागर ने चार, करन, आयुष और नकुल ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पो‌र्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी ने 29 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाकर जीत हासिल की। पुष्कर ने 26 और करन ने 23 रन बनाए। द क्रिकेट गुरुकुल की ओर से मोहित भाटी ने तीन, कुनाल ने दो विकेट लिए। राज सागर को मैन आफ द मैच दिया गया।

chat bot
आपका साथी