आरपीएस और रान स्टार क्लब ने जीते मुकाबले

सातवें आल इंडिया रविद्र फागना यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में आरपीएस ने मुकाबला जीत लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:22 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:22 PM (IST)
आरपीएस और रान स्टार 
क्लब ने जीते मुकाबले
आरपीएस और रान स्टार क्लब ने जीते मुकाबले

वि., फरीदाबाद : सातवें आल इंडिया रविद्र फागना यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में आरपीएस क्रिकेट क्लब ने गुलिया क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से हराया। दूसरे मुकाबले में रान स्टार क्रिकेट क्लब ने एम-10 क्रिकेट अकादमी के खिलाफ 16 रन से जीत प्राप्त की।

पहले मुकाबले में गुलिया क्रिकेट अकादमी ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 37.5 ओवर में 175 रन बनाए। सुमित बलहारा ने 52, अभिषेक महावर ने 49 और आरव देसाई ने 29 रन बनाए। आरपीएस क्रिकेट क्लब की ओर से साहिल खत्री ने चार, अमित शुक्ला ने दो, अनिरुद्ध शर्मा, शुभम वर्मा और अनीश गौतम ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरपीएस क्रिकेट क्लब टीम ने 36.4 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 176 बनाकर मुकाबला जीत लिया। नक्षत ने 63, सहज धवन ने 37 रन बनाए। गुलिया क्रिकेट अकादमी की ओर से संजय जानी, विनीत धनखड़, वेदांत और पार्थ नागिल ने एक-एक विकेट लिया। साहिल खत्री को मैन आफ द मैच दिया गया। एम-10 क्रिकेट अकादमी ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया गया।

रान स्टार क्रिकेट क्लब टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 30.4 ओवर में 10 विकेट पर 165 रन बनाए। टीम की और बल्लेबाजी करते हुए सोमबीर श्योकंद ने 66, गौरव सिंह ने 21रन बनाए। एम-10 क्रिकेट अकादमी की ओर से राहुल पटेल ने पांच, ध्रुव शर्मा ने दो, ऐश पालीवाल और अनंत गुप्ता ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एम-10 क्रिकेट अकादमी की टीम 38.1 ओवर में 149 रन पर आल आउट हो गई। प्रतीक भारद्वाज ने 24 और साहिल ने 22 रन बनाए। रान स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से कार्तिक पवार व बिट्टू कुमार ने तीन-तीन, नितिन सिंह ने दो, रेवांत और अंकित यादव ने एक-एक विकेट लिया। कार्तिक पवार को मैन आफ द मैच दिया गया।

chat bot
आपका साथी