एम्स्टर्डम किग्स ने जीता निर्णायक मुकाबला

सेक्टर-97 स्थित व‌र्ल्ड स्पो‌र्ट्स अकादमी में ओमैक्स प्रीमियर लीग टी-20 मैच जीत लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:48 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:48 PM (IST)
एम्स्टर्डम किग्स ने जीता 
निर्णायक मुकाबला
एम्स्टर्डम किग्स ने जीता निर्णायक मुकाबला

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : सेक्टर-97 स्थित व‌र्ल्ड स्पो‌र्ट्स अकादमी में ओमैक्स प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में लंदन वारियर्स, एम्स्टर्डम किग्स, पेरिस स्पार्टन्स, पुर्तगाल राइडर्स की टीमों ने हिस्सा लिया। पहला मुकाबला लंदन वारियर्स और पेरिस स्पार्टन्स के बीच हुआ, जिसमें लंदन वारियर्स विजेता रही। उसके बाद दूसरा मुकाबला एम्स्टर्डम किग्स और पुर्तगाल राइडर्स के बीच हुआ, जिसमें एम्स्टर्डम किग्स विजेता रही। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में एम्स्टर्डम किग्स की टीम और लंदन वारियर्स की टीम आमने-सामने रही। इसमें एम्स्टर्डम किग्स की टीम 48 रन से जीती।

एम्स्टर्डम किग्स टीम ने बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खो कर 20 ओवर में कुल 188 रन बनाए। सनी सपरा ने 57 गेंदों पर 121 रन बनाए। लंदन वारियर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी। एम्स्टर्डम किग्स ओमैक्स प्रीमियर लीग 2020 की चैंपियन बनीं। सनी सपरा को सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन आफ द सीरीज से नवाजा गया। वहीं अमनप्रीत को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया।

chat bot
आपका साथी