बाबी लैंस क्लब के-20 कप के फाइनल में

छत्रपति क्रिकेट मैदान सेक्टर-64 पर खेले जा रहे चौथे क्रिकेट के-20 कप के फाइनल में पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:18 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:18 PM (IST)
बाबी लैंस क्लब के-20 
कप के फाइनल में
बाबी लैंस क्लब के-20 कप के फाइनल में

जासं, फरीदाबाद : छत्रपति क्रिकेट मैदान सेक्टर-64 पर खेले जा रहे चौथे क्रिकेट के-20 कप के पहले मुकाबले में बाबी लैंस क्लब ने जीतू फाइटर क्लब को नौ रन से हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में बाबी लैंस ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए आयुष चैंप्स को 11 रन से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया।

पहले मैच में बाबी लैंस की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 137 रन बनाए। बाबी ने 33, ललित ने 27, रंजीत अरोड़ा ने 24 रन बनाए। जीतू फाइटर की ओर से वेद ने तीन, जीतू और सागर दीक्षित ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए जीतू फाइटर की टीम 128 रन ही बना पाई। पीयूष गौड़ ने 35 और मोनू सैनी ने 32 रन की पारी खेली। बाबी लैंस की तरफ से विवेक तोमर ने चार, कुलदीप ने दो विकेट लिए। सेमीफाइनल मुकाबले में बाबी लैंस ने आयुष चैंप्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए। विवेक तोमर ने 38, ललित ने 30 रन बनाए। आयुष चैंप्स की ओर से गौरव कुंडू, देवदत्त और सागर दीक्षित ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुये आयुष चैंप्स की टीम 145 रन ही बना सकी। संदीप भाटी ने 39, अमित खुराना ने 30 और सलीम अहमद ने 22 रन की पारी खेली। बाबी लैंस की ओर से विवेक तोमर ने चार, अंकित सिगला ने दो विकेट लिए। दोनों मुकाबलों में विवेक तोमर को मैन आफ द मैच दिया गया।

chat bot
आपका साथी