एसकेजीसीए और जीबी स्पो‌र्ट्स ने जीते मुकाबले

छठे आल इंडिया रविद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में दो टीमों ने मुकाबले जीत लिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:16 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:16 PM (IST)
एसकेजीसीए और जीबी 
स्पो‌र्ट्स ने जीते मुकाबले
एसकेजीसीए और जीबी स्पो‌र्ट्स ने जीते मुकाबले

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: छठे आल इंडिया रविद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को हुए दोनों मुकाबलों में गेंदबाजों का जलवा रहा। पहले मुकाबले में नमन शर्मा की घातक गेंदबाजी की बदौलत एसकेजीसीए ने 79 रन और दूसरे मुकाबले में मसीब आलक के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जीबी स्पो‌र्ट्स ने 134 रन से जीत दर्ज की।

पाली स्थित मैदान पर खेले गए मुकाबले में अयाज क्रिकेट अकादमी ने टास जीतकर एसकेजीसीए की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एसकेजीसीए टीम 27.2 ओवर में 126 रन पर आलआउट हो गई। करन सिंह ने 40 और रमेश कुमार ने 23 रन बनाए। अयाज क्रिकेट अकादमी की ओर से इम्तियाज सैफी ने चार, रिजवान सैफी ने तीन, निशांत तंवर ने दो और निर्भय अरोड़ा ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अयाज क्रिकेट अकादमी की टीम 12.1 ओवर में मात्र 47 रन पर सिमट गई। अभिनव शर्मा ने 18 रन बनाए। एसकेजीसीए की ओर से नमन शर्मा ने पांच और करन सिंह ने दो विकेट लिए। नमन शर्मा को मैन आफ द मैच दिया गया। दूसरे मुकाबले में जीबी स्पो‌र्ट्स बल्लेबाजी करते हुए टीम 49.4 ओवर में 287 रन पर आल आउट हो गई। अभिषेक ने 73 और काव्य ने 53 रन बनाए। अयाज क्रिकेट अकादमी की ओर से अभिजीत बक्शी, रिजवान सैफी और ऋषभ गांधी ने दो-दो, इम्तियाज सैफी, उस्मान खान, निर्भय अरोड़ा और पारस ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अयाज क्रिकेट अकादमी की टीम 37.1 ओवर में 153 रन पर आल आउट हो गई। निर्भय अरोड़ा ने 42 और इम्तियाज सैफी ने 35 रन बनाए। जीबी स्पो‌र्ट्स की ओर से मसीब आलम ने 6, प्रणय स्वरूप ने दो, चंद्रेश ठाकुर और काव्य ने एक विकेट लिया। मसीब आलम को मैन आफ द मैच दिया गया।

chat bot
आपका साथी