राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चार खिलाड़ियों का चयन

महाराष्ट्र के कोपरगांव में शुरू होने वाली एसजीएफआइ अंडर-14 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हरियाणा टीम की घोषणा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 04:37 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 04:37 PM (IST)
राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चार खिलाड़ियों का चयन
राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चार खिलाड़ियों का चयन

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : महाराष्ट्र के कोपरगांव में शुरू होने वाली एसजीएफआइ अंडर-14 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हरियाणा टीम की घोषणा कर दी गई है। इसमें फरीदाबाद के पांच खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। चयनित खिलाड़ियों में होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के यश अधाना, दिल्ली फरीदाबाद स्कूल के दिव्यांश कोहली, अग्रवाल पब्लिक स्कूल के जतिन, श्री सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संदीप सिंह और डीसी मॉडल स्कूल के छात्र हरजीत चंदीला का नाम शामिल है। प्रतियोगिता 25 से 29 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।

खिलाड़ियों के चयन से पूर्व 16 से 22 फरवरी तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एनआइटी दो स्थित राजकीय बाल हाईस्कूल में किया गया था। इसमें एनआइटी पांच स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के रणधीर और जींद से आए राकेश ने चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया। टीम में गुरुग्राम के विभोर गौड़, करन यादव, हर्ष, भिवानी के निखिल मलिक, देवांश शर्मा, मुकुल दहिया, राहुल राठी, सुभव, रवि गोयल, हर्षित, संदीप सिंह और शम्मी कादियान में शामिल किया गया है। सहायक मौलिक शिक्षा अधिकारी (खेल) हरबीर अधाना ने बताया कि रविवार को टीम कोपरगांव के लिए रवाना होगी। हरबीर अधना इस टीम के चीफ होंगे, रणधीर सिंह डीपीई कोच व राकेश डीपीई जींद मैनेजर होंगे।

chat bot
आपका साथी