आमजन को कोरोना से बचाने की मुहिम शुरू, बुजुर्गों को लगे टीके

औद्योगिक जिले में सोमवार से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगने शुरू हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:40 PM (IST)
आमजन को कोरोना से बचाने की 
मुहिम शुरू, बुजुर्गों को लगे टीके
आमजन को कोरोना से बचाने की मुहिम शुरू, बुजुर्गों को लगे टीके

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : औद्योगिक जिले में सोमवार से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों व 45 वर्ष से अधिक विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगना शुरू हो गया है। पहले दिन 10 स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों में टीके लगाए गए। इसमें पांच स्वास्थ्य केंद्र और पांच निजी अस्पताल शामिल हैं। आमजन के लिए टीकाकरण अभियान का पहला दिन होने के चलते थोड़ी परेशानी हुई। कोविन पोर्टल धीमा चलने की वजह से पंजीकरण नहीं हो पा रहा था।

ईएसआइसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रणदीप सिंह पूनिया व रजिस्ट्रार डा. एके पांडे ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत कराई। इस दौरान टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा.रमेश चंद, कोरोना मामलों के नोडल अधिकारी डा.रामभगत और उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राजेश श्योकंद मुख्य रूप से मौजूद रहे। स्वास्थ्य केंद्रों पर 11 बजे और निजी अस्पतालों में दोपहर 12 बजे के बाद टीकाकरण शुरू हुआ। वैक्सीन पहुंचने में देरी होने से निजी अस्पतालों में टीकाकरण अभियान थोड़ा देरी से शुरू हो सका। यहां चला अभियान

ईएसआइसी मेडिकल कालेज, एफआरयू-1 सेक्टर-30, एफआरयू-2 सेक्टर-3, उप स्वास्थ्य केंद्र बल्लभगढ़ और स्वास्थ्य केंद्र तिगांव में लगाया गया। वहीं एशियन अस्पताल, सर्वोदय अस्पताल सेक्टर-8, फोर्टिस एस्का‌र्ट्स अस्पताल, क्यूआरजी हेल्थ सिटी अस्पताल में पहले दिन टीकाकरण अभियान चला। पोर्टल रहा स्लो, हुई परेशानी

आमजन को कोरोना से बचाव टीकाकरण अभियान का पहला दिन होने के चलते को-विन पोर्टल धीरे चल रहा था। इसके चलते लोगों को काफी देर इंतजार करना पड़ रहा था। कुछ जगहों पर पोर्टल काफी देर तक बंद रहा था। इससे भी पंजीकरण प्रभावित रहा। इसके अलावा कई लोगों का मोबाइल नंबर आधार से लिक नहीं था। इसके चलते ओटीपी जनरेट करने में भी परेशानी हो रही थी। सभी को अपना मोबाइल नंबर आधार से लिक कराना होगा। अब है बड़ी चुनौती

पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों एवं दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया जा रहा है। दोनों में चरण में जिले का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीकाकरण के मामले में औद्योगिक जिला फरीदाबाद प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। सोमवार से आमजन को टीके की पहली डोज लगना शुरू हो गई है। आमजन को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती होगी। इसका प्रभाव भी सोमवार को देखने को मिला। टीकाकरण केंद्रों में पहले व दूसरे चरण के मुकाबले के टीका लगवाने वालों की संख्या बहुत ही कम थी। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारी दावा कर रहे हैं कि आमजन भी टीकाकरण में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। टीकाकरण के नोडल अधिकारी डा.रमेश ने बताया कि सोमवार को टीकाकरण अभियान की साफ्ट लांचिग की गई है और को-विन पोर्टल भी सुबह ही खुला है, इसलिए आनलाइन पंजीकरण कम रहे। हम आशा व एएनएम वर्कर के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने व उन्हें टीका लगवाने के लिए केंद्रों पर लाने का काम करेंगे। जिन लोगों के पास मोबाइल नहीं हैं, उनका आशा व एएनएम वर्कर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगाया जाएगा। जिले में 3 लाख 60 हजार वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 से 59 वर्ष तक की उम्र के बीमार लोगों की संख्या 55 हजार है। लोग को-विन पोर्टल ह्यद्गद्यद्घह्मद्गद्दद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्बश्रठ्ठ.ष्श्र2द्बठ्ठ.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा आरोग्य सेतु एप के माध्यम से भी पंजीकरण कर सकते हैं। इसमें लोग टीकाकरण के लिए अपने पसंद के केंद्र, सुविधा के अनुसार दिन व समय का चुनाव भी कर सकते हैं।

-डा.रणदीप सिंह पूनिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी