कोरोना : 127 में से आठ पॉजिटिव पाए गए

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को बल्लभगढ़ स्थित राजकीय विद्यालय सब्जीमंडी में कोरोना जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 127 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। इनमें से आठ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:58 PM (IST)
कोरोना : 127 में से आठ  पॉजिटिव पाए गए
कोरोना : 127 में से आठ पॉजिटिव पाए गए

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को बल्लभगढ़ स्थित राजकीय विद्यालय सब्जीमंडी में कोरोना जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 127 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। इनमें से आठ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोबाइल वैन के जरिए शहर के विभिन्न हिस्सों में सैंपलिग का अभियान चलाया जा रहा है। रोजाना एक हजार से अधिक सैंपलिग होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रणदीप सिंह पूनिया ने सैंपलिग के नोडल अधिकारी उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव भगत के कार्य की सराहना भी की है। इस दौरान क्षेत्र के पार्षद दीपक यादव व डॉ. विपिन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी