कोरोना : सावधान रहिए, एक साथ आ गए हैं 12 मामले

औद्योगिक जिले में कोरोना संक्रमण धीमी गति से लगातार बढ़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:46 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:46 PM (IST)
कोरोना : सावधान रहिए, एक 
साथ आ गए हैं 12 मामले
कोरोना : सावधान रहिए, एक साथ आ गए हैं 12 मामले

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : औद्योगिक जिले में कोरोना संक्रमण धीमी गति से लगातार बढ़ रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को कोरोना के 12 नए मामलों की पुष्टि की है। पांच महीने बाद 10 से अधिक मामले आए हैं। इससे पहले 27 जून को कोरोना के 15 नए मामले आए थे। राहत की बात यह है कि तीन संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। तीन महीने बाद एक संक्रमित हुआ भर्ती

नए संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 41 हो गई है। जिले के अस्पताल तीन महीने से कोरोना संक्रमित मरीजों से मुक्त थे, लेकिन बृहस्पतिवार को एक संक्रमित को अस्पताल में भर्ती किया गया है। 10 अगस्त के बाद जिले के अस्पतालों में कोई भी मरीज नहीं था। उल्लेखनीय है कि जून के बाद से कोरोना के मामलों में गिरावट आने लगी थी। सितंबर में पांच दिन ऐसे भी रहे हैं, जब कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया था, लेकिन मौसम में बदलाव आने के साथ ही कोरोना के मामलों में इजाफा होने लगा है। अब प्रतिदिन औसतन पांच नए मामले आ रहे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को सेक्टर-21, 29 और ग्रीन फील्ड कालोनी से कोरोना के चार-चार नए मामलों की पुष्टि की है। बृहस्पतिवार को जिले में 2863 सैंपल लिए गए। इनमें से 2604 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। कोरोना से रिकवरी रेट 99.25 फीसद बना हुआ है। कोरोना से बचाव का उपाय जागरूकता व सावधानी है। सभी से अपील है कि सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय मास्क अवश्य लगाएं। अभी मौसम में बदलाव हो रहा है। यदि किसी को खांसी, जुकाम या बुखार की शिकायत है, तो अपने स्वजन से दूरी बना लें और कोरोना जांच अवश्य कराएं।

-डा.रामभगत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी