कोरोना: समरपाम सोसायटी में एक साथ आए छह मामले, कुल हुए 34

औद्योगिक जिले में कोरोना संक्रमण धीमी रफ्तार से बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:02 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:02 PM (IST)
कोरोना: समरपाम सोसायटी में एक 
साथ आए छह मामले, कुल हुए 34
कोरोना: समरपाम सोसायटी में एक साथ आए छह मामले, कुल हुए 34

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : औद्योगिक जिले में कोरोना संक्रमण धीमी रफ्तार से बढ़ रहा है। एक सप्ताह से प्रतिदिन औसत चार नए मामलों की पुष्टि की जा रही है। चिताजनक बात ग्रेटर फरीदाबाद के लिए जहां की समरपाम सोसायटी में एक साथ छह मामले आए हैं। इसके अलावा सेक्टर-21 से एक मामला आया है। कोरोना के अब कुल मामलों की संख्या 34 हो गई है।

कोरोना के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य अधिकारी चितित हैं, वहीं विदेश से लौटने वाले भी अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। दरअसल विदेश से लौटने वाले कुछ लोगों ने अपने मोबाइल नंबर दर्ज कराए हैं। इससे इन्हें ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिले में अबतक 942 लोग विभिन्न देशों से लौटकर आए हैं। रविवार को 158 लोग विभिन्न देशों से लौटकर आए हैं। कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के तेजी से फैलने के बाद विदेश से लौटने वालों की कोरोना जांच की जा रही है। इसके बाद उन्हें घर पर ही सात दिन क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग आठवें दिन कोरोना जांच कराता है। जिले में अबतक 489 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। अच्छी बात यह है कि इनमें से कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं आया है। वहीं 453 लोगों के पते तलाश किए जा रहे हैं और एक दो दिन में इनके सैंपल लिए जाएंगे। हमारी टीम विदेश से लौटने वालों से संपर्क कर रही है और प्रतिदिन उनकी जानकारी जुटा रही है। एक सप्ताह क्वारंटाइन रहने के बाद उनके सैंपल कराए जा रहे हैं। विदेश से लौटने वाले एक बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अवश्य संपर्क करें। एक दूसरे के सहयोग से संक्रमण को भयावह होने से रोक पाएंगे।

-डा. रामभगत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी