कोरोना को हराना है : विदेश से लौटने वालों के संक्रमित होने पर होगी जीनोम सीक्वेसिग

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी सजग हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:37 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:37 PM (IST)
कोरोना को हराना है :  विदेश से लौटने वालों के संक्रमित होने पर होगी जीनोम सीक्वेसिग
कोरोना को हराना है : विदेश से लौटने वालों के संक्रमित होने पर होगी जीनोम सीक्वेसिग

जासं, फरीदाबाद : दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी सजग हो गया है। जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव के आदेश पर अब विदेश से लौटने वालों के सैंपल लिए जा रहे हैं। यदि कोई पाजिटिव पाया जाता है, तो उसके सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिग भी होगी, ताकि वैरिएंट के बारे में पता लगाया जा सके। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को प्रतिदिन 2500 सैंपल लेने को कहा है। यदि किसी को कोरोना के बारे में कोई भी जानकारी लेनी है, तो कोविड हेल्पलाइन नंबर 1950 पर डायल करके प्राप्त कर सकता। जिला उपायुक्त ने फिलहाल सबसे जरूरी सार्वजनिक स्थलों पर शारीरिक दूरी और मास्क लगाने पर जोर दिया है।

उधर जिला स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कोरोना के तीन नए मरीज मिलने की पुष्टि की है। वहीं, एक मरीज को संक्रमण मुक्त घोषित किया है। अब जिले में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को सेक्टर-9, 17, 21 से नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह सभी मरीज होम आइसोलेशन में है। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश श्योकंद ने बताया कि मंगलवार को 2237 नए सैंपल लिए गए हैं। अभी 1537 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।

chat bot
आपका साथी