केक काट कर मनाया टीकाकरण की उपलब्धि का जश्न

देश में 100 करोड़ लोगों को टीकाकरण होना एक बड़ी उपलब्धि है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:43 PM (IST)
केक काट कर मनाया टीकाकरण 
की उपलब्धि का जश्न
केक काट कर मनाया टीकाकरण की उपलब्धि का जश्न

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : देश में 100 करोड़ लोगों को टीकाकरण होना एक बड़ी उपलब्धि है। बृहस्पतिवार को अपने जिले में भी इस उपलब्धि को खुशी में अलग-अलग आयोजन हुए। इसके साथ जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को 54 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान भी चलाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं आरडब्ल्यूए के सहयोग से टीकाकरण शिविर आयोजित किए। इस दौरान 27675 लोगों ने टीका लगवाया। सेक्टर-21सी में आयोजित हुए महोत्सव

सेक्टर-21सी सामुदायिक भवन में विधायक सीमा त्रिखा, बडखल मंडल उपाध्यक्ष शालिनी मंगला और डा.गीता की टीम के सहयोग से से कोरोना रोधी टीकाकरण का महोत्सव शिविर आयोजित कर मनाया गया। सीमा त्रिखा ने स्वास्थ्य स्टाफ व स्थानीय लोगों के साथ केक काटा। विधायक ने डा.गीता, आशा कार्यकर्ताओं को शाल पहनाकर सम्मानित किया। सीमा त्रिखा ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। यह आसान काम नहीं था, पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व व इच्छाशक्ति की बदौलत सब कुछ आसान होता चला गया। इसके लिए उन्होंने चिकित्सकों, नर्स और उन सभी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने कोरोना उन्मूलन के लिए अपना योगदान दिया। इस अवसर पर सत्येंद्र पांडे, हरीश खटाना, हरेंद्र भडाना, प्रवीण चौधरी, कर्मवीर बैंसला, कन्हैया गर्ग, चमन गर्ग, सुशील सेतिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। भाजपा अध्यक्ष ने स्वास्थ्यकर्मियों का किया सम्मान

भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता और युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज सिगला ने सेक्टर-29 में चल रहे टीकाकरण जाकर स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान किया और लड्डू खिलाकर इस ऐतिहासिक दिवस की खुशियां मनाई। गोपाल शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ 100 करोड़ के टीकाकरण का जश्न ही नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर होते भारत, वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों की सफलता, स्वास्थ्य कर्मियों के अभूतपूर्व समर्पण भाव का जश्न है। आयोजन में डा.एकता चौधरी, आशा वर्कर मौसमी शर्मा, प्रिया सहगल, करण गोयल, अरविद चंदीला, वरुण यादव, गौतम खन्ना, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी सुबोध नागपाल, सत्यवीर दहिया, राजीव गोयल की भागीदारी रही। 2747 ने लगवाया टीका

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेड़ीकलां की ओर से कई गांव में कोरोना रोधी टीकाकरण किया गया। इसके तहत बड़ौली, फरीदपुर, नचौली, कांवरा कला, महावतपुर, साईं धाम मंदिर, अम्मा अस्पताल में टीकाकरण किया गया। इस दौरान 2747 लोगों को टीका लगाया। यह शिविर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा.हरजिदर सिंह व डा.गजेंद्र अधाना की देखरेख में हुए। डा.नवीन अग्रवाल ने नोडल अधिकारी की भूमिका निभाई। हमने उस समय कोरोना रोधी टीके शिविर लगवाए थे, जब लोग टीका लगवाने से घबराते थे। मेडिकल स्टाफ के जरिये और खुद एवं अपने स्वजन को टीका लगवाकर लोगों को विश्वास दिलाया कि कोरोना के संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। लोगों के मन में टीकाकरण के प्रति विश्वास जगाया।

-मनोज नासवा, पार्षद कोरोना महामारी से निकालने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। अपनी सोसायटी में तीन शिविर लगाए। सोसायटीवासियों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसका ही परिणाम है कि आज देश में 100 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

-निर्मल कुलश्रेष्ठ, प्रधान, कान्फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता के सहयोग से आठ टीकाकरण शिविर आयोजित किए गए। इनमें चार हजार लोगों को टीका लगाया गया। इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में बहुत मेहनत की है। लोगों को घर से बुलाना, उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना और उनके लिए व्यवस्था करना जैसे कार्य किए हैं।

-अमर बंसल, महासचिव पंजाब अग्रवाल समाज एवं संरक्षक भारत विकास परिषद संस्कार शाखा

chat bot
आपका साथी