तीसरी लहर से निपटने की कवायद, 2500 आरोग्य मित्र होंगे तैयार

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए आरोगग् मित्र तैयार किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:35 PM (IST)
तीसरी लहर से निपटने की कवायद, 
2500 आरोग्य मित्र होंगे तैयार
तीसरी लहर से निपटने की कवायद, 2500 आरोग्य मित्र होंगे तैयार

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : कोरोना की दूसरी लहर में अव्यवस्था की वजह से आमजन को काफी परेशानी हुई थी। कहीं आक्सीजन सिलेंडर की मारामारी तो कहीं अस्पतालों में बेड की समस्या। आमजन को यह पता नहीं था कि कहां क्या उपलब्ध है। बस इधर-उधर भटक रहे थे। ऐसी अव्यवस्था दोबारा न फैले, इसलिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) तैयारी में जुट गया है। यह तैयारी तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए की जा रही है। अब एफएमडीए और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मिलकर 2500 आरोग्य मित्र तैयार कर रहे हैं। इन्हें तीसरी लहर के लिए विशेष रूप से तैयार किया जाएगा। इसके लिए आक्सीजन सिलेंडर प्रयोग से लेकर अन्य जरूरी काम के लिए ट्रेनिग भी दी जाएगी। 10 हजार लोगों की निगरानी के लिए एक आरोग्य मित्र नियुक्त किया जाएगा। आमजन की करेंगे सहायता

एफएमडीए के गैर सरकारी सदस्य एवं पश्चिम फरीदाबाद महानगर संघ चालक संजय अरोड़ा ने बताया कि आरोग्य मित्र अपने आसपास के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक भी करेंगे। इन्हें प्रशासनिक व्यवस्था की पूरी जानकारी देने के लिए ट्रेनिग देंगे। कौन से अस्पताल में कितने बेड सहित अन्य व्यवस्था है, इस बारे में भी जानकारी होगी। तीसरी लहर की व्यवस्था से संबंधित पूरी जानकारी आरोग्य मित्र को दी जाएगी, ताकि ये इस जानकारी से अन्य लोगों को लाभान्वित कर सकें। उन्होंने बताया कि आरोग्य मित्र जरूरतमंदों को जरूरी सामान जैसे मास्क, सैनिटाइजर, राशन भी वितरित कर सकेंगे। इन सभी की सूची तैयार की जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर में जान-माल की काफी हानि हुई है। इसलिए तीसरी लहर की आशंका को लेकर हर तरह से पहले ही तैयारी कर रहे हैं। स्वयंसेवक के रूप में काम करने के लिए युवा इस योजना से जुड़ सकते हैं। इसके लिए उन्हें एफएमडीए की वेबसाइट पर अपने आपको रजिस्टर्ड करना होगा। जब जरूरत होगी तो उनका सहयोग लिया जाएगा।

-डा.गरिमा मित्तल, एफएमडीए की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी

chat bot
आपका साथी