प्लाज्मा का दान, कार्य है महान

कोरोना संक्रमित को ठीक करने के लिए प्लाज्मा थैरेपी कारगर मानी जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 06:55 PM (IST)
प्लाज्मा का दान, कार्य है महान
प्लाज्मा का दान, कार्य है महान

सुशील भाटिया, फरीदाबाद : कोरोना संक्रमित को ठीक करने के लिए प्लाज्मा थैरेपी कारगर मानी जाती है। अपने शहर में हालात ऐसे बन चुके हैं कि संक्रमितों की संख्या ज्यादा है और प्लाज्मा चाहने वालों की मांग बढ़ गई, जबकि दान करने वाले सीमित। इंटरनेट मीडिया पर लगातार अपने स्वजन की जान की खातिर विभिन्न ब्लड ग्रुप वाले प्लाज्मा की मांग आने लगी। इस आड़े वक्त में भारत विकास परिषद, बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन, फरीदाबाद डोनर्स क्लब, लायंस क्लब व रोटरी क्लब आस्था, दधीचि देहदान समिति ने डेरा संत भगत सिंह ब्लड बैंक के सहयोग से मिल कर काम किया और कोरोना से उबर चुके लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित करना शुरू किया।

शुरुआती मुश्किलों के बाद इन संस्थाओं के प्रतिनिधि अपनी कोशिशों में कामयाब हुए और अब अनमोल जिदगी बचाने में अपना सहयोग दे रहे हैं। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार अग्रवाल के अनुसार गत वर्ष की तरह हमने इस बार उन लोगों का ताजा डाटा जिला प्रशासन से लिया, जो लोग ठीक हो चुके थे। इसके बाद परिषद के तीस कार्यकर्ताओं की टीम ने ऐसे लोगों को फोन कर प्लाज्मा दान करने बाबत बात की। ऐसे ही बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राकेश भाटिया, लायंस क्लब के महेश बांगा और संजीव ग्रोवर, रोटरी क्लब आस्था के राज भाटिया, फरीदाबाद डोनर्स क्लब के संस्थापक सदस्य उमेश अरोड़ा, दधीचि देहदान समिति के विकास भाटिया ने अपनी टीम के साथ प्लाज्मा दान के लिए लोगों को प्रेरित किया, तो बात बननी शुरू हो गई। मिलकर की गई कोशिशों का परिणाम है कि पिछले चार दिनों में डेरा संत भगत सिंह ब्लड बैंक में 30 से अधिक लोगों ने प्लाज्मा दान कर चुके हैं। चार दिन में इन्होंने किया प्लाज्मा दान

पिछले चार दिनों में जागरूक शहरवासियों में दीपक, अमित पोपली, मनोज वधवा, संदीप अरोड़ा, मोहित भाटिया, सिमरनदीप सिंह, चुन्नी लाल, थामस, मनीश घई, यश गोयल, रोहित शर्मा, अंकित अग्रवाल, संजीव गुप्ता, कंवलजीत, प्रशांत कपूर, शशांक, विनोद अरोड़ा, अनिल वर्मा, आशीष गुप्ता, संजय विरमानी, रजत, एस.बोहरा, विक्रांत वशिष्ठ, राहुल मित्तल, संजय अरोड़ा, सुशील, राहुल, अरुणदीप सिंह, कुलविदर सिंह, दिशांत भाटिया और अभि अग्रवाल ने प्लाज्मा दान कर कोरोना संक्रमितों की जिदगी बचाने में सहयोग दिया है। मुझे दो दिन पूर्व छठी बार प्लाज्मा दान करने का मौका मिला। अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि ऐसा करने का अवसर मिला, जिससे किसी की जान बच सके।

-मोहित भाटिया, निवासी एनआइटी नंबर एक हमें प्लाज्मा दान करने का अवसर मिला। कोरोना से उबर चुके सभी लोगों को प्लाज्मा दान करने को आगे आना चाहिए, तभी हम कोरोना को हराने में कामयाब होंगे।

-अमित रतड़ा, सेक्टर-7

chat bot
आपका साथी