बच्चों को भी चपेट में ले रहा है कोरोना संक्रमण

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:00 PM (IST)
बच्चों को भी चपेट में ले  रहा है कोरोना संक्रमण
बच्चों को भी चपेट में ले रहा है कोरोना संक्रमण

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसका प्रभाव अब जिले के बच्चों पर भी दिखाई देने लगा है। लोगों में जागरूकता का अभाव और उदासीनता इसकी प्रमुख वजह है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन आने वाले संक्रमितों की कुल संख्या में 10 फीसद बच्चे भी शामिल हैं। सोमवार को भी संक्रमण के 472 नए मामले सामने आए।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष अक्टूबर व नवंबर में कोरोना संक्रमण अनियंत्रित हो गया था। परिवार के सभी सदस्य संक्रमित हो रहे थे। इनमें बच्चे भी शामिल थे। पांच महीने बाद फिर से वहीं स्थिति होने लगी हैं। कोरोना संक्रमण एक बार फिर से परिवार के सभी सदस्यों को प्रभावित का रहा है। इसके कई मुख्य कारण है। बाजारों में बढ़ती भीड़, जिस कारण शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा और लोग मास्क लगाना आवश्यक नहीं समझते। सैनिटाइजर भी दुकानों पर नजर नहीं आता। इन सब कारणों से कोरोना का संक्रमण एक से दूसरे तक पहुंच रहा है।

लोग संक्रमण से बचाव के नियमों से भलीभांति परिचित होने के बाद कोरोना संक्रमण घर ले जा रहे हैं और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बच्चों में भी संक्रमण फैला रहे हैं। कोरोना की इस स्थिति को देखते हुए लोगों को और अधिक सजग होने की आवश्यकता है। सभी के लिए मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन करना बहुत ही आवश्यक हो गया। 472 नए संक्रमितों की हुई पुष्टि

जिला स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 472 नए संक्रमितों की पुष्टि की है और 180 लोग कोरोना संक्रमण चक्र को तोड़ने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा एक संक्रमित की मौत भी हुई है। जिले में अबतक 427 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 50,718 लोग संक्रमित और 48,054 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या दो हजार से अधिक हो गई है। इस समय 2237 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 299 संक्रमित अस्पतालों में हैं और 1938 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा 77 संक्रमित विभिन्न अस्पतालों के आइसीयू में आक्सीजन सपोर्ट पर हैं और पांच संक्रमित वेंटिलेटर पर उपचाराधीन हैं। सोमवार को रिकवरी रेट में मामूली उछाल आया है। रिकवरी रेट 95.7 फीसद पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 3.5 फीसद और 107 दिनों मे कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं। यदि किसी परिवार का एक सदस्य संक्रमित है, तो उससे दूसरे और बच्चों तक संक्रमण पहुंच रहा है। होम आइसोलेशन में रहने वालों को नियमों का सख्ती से पालन करना होगा और परिवार के स्वस्थ व्यक्ति से दूर रहना होगा। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 2024 सैंपल लिए हैं। अब तक 599773 सैंपल लिए जा रहे हैं, इनमें से 2175 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।

-डा. रामभगत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी