शारीरिक दूरी की अनदेखी पड़ रही भारी, बढ़ रहे मामले

जिले के अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 07:36 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 07:36 PM (IST)
शारीरिक दूरी की अनदेखी 
पड़ रही भारी, बढ़ रहे मामले
शारीरिक दूरी की अनदेखी पड़ रही भारी, बढ़ रहे मामले

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: जिले के अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने 70 नए संक्रमितों की पुष्टि की है। संक्रमितों के बढ़ने का मुख्य कारण कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन नहीं करना है। बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों में कम संख्या में लोग मास्क लगाए हुए दिखाई देते हैं। शहर की मंडियों में शारीरिक दूरी का अभाव देखने को मिलता है। जिस कारण यह अनदेखी जिलावासियों में भारी पड़ती जा रही है। इसके अलावा 57 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं, एक संक्रमित की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को सेक्टर-3, 7, 8, 9, 11, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 28, 29, 31, 37, 46, 49, 56, 82, 86, 88, एनआइटी-5, एसजीएम नगर, ग्रीनफील्ड कालोनी, अमर नगर, खेड़ीकलां, ईरोज गार्डन से कोरोना के मामले आए हैं। जिले में अब तक 47741 संक्रमित और 46733 स्वस्थ और 424 संक्रमितों की मृत्यु हुई है। वहीं, अब 584 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 84 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और 500 संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इस समय 16 संक्रमित अस्पतालों के आइसीयू में भर्ती हैं। वहीं, चार मरीज वेंटिलेटर पर उपचाराधीन हैं। कोरोना संक्रमण के दोगुने होने की रफ्तार भी तेजी हो गई है। अब 882 दिनों में मामले दोगुने हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 1546 सैंपल लिए हैं। इनमें से 1472 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। अब तक 573920 सैंपल लिए जा चुके हैं।

सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.3 हो गई है। वहीं, 97.7 फीसद रिकवरी रेट बना हुआ है। लोगों को शारीरिक दूरी का ध्यान रखना चाहिए व मास्क लगाना चाहिए। अन्यथा स्थिति बहुत ही भयावह हो सकती है। यदि कोरोना नियंत्रण के नियमों का पालन नहीं किया गया, तो अक्टूबर, नवंबर की तरह कोरोना संक्रमण के मामले आएंगे।

- डा. रामभगत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी इंफोग्राफ

तारीख------सक्रिय मामलों की संख्या

1मार्च------14

2मार्च------12

3मार्च------13

4मार्च------12

5मार्च------15

6मार्च------15

7मार्च------11

8मार्च------13

9मार्च------19

10मार्च-----23

11मार्च-----23

12मार्च-----25

13मार्च-----28

14मार्च-----31

15मार्च-----38

16मार्च-----35

17मार्च-----40

18मार्च-----44

19मार्च-----42

20मार्च-----44

21मार्च-----47

22मार्च-----45

23मार्च-----47

24मार्च-----51

25मार्च-----62

26मार्च-----68

27मार्च-----68

28मार्च-----70

29मार्च-----65

30मार्च-----76

31मार्च-----84

chat bot
आपका साथी