एक पखवाड़े में आए 470 नए मामले

जिले में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन न करने एवं मास्क नहीं लगाने का दुष्प्रभाव दिखने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 07:49 PM (IST)
एक पखवाड़े में आए 470 नए मामले
एक पखवाड़े में आए 470 नए मामले

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिले में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन न करने एवं मास्क नहीं लगाने का दुष्प्रभाव दिखने लगा है। 15 दिनों से कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। एक पखवाड़े में 470 मामले सामने आए हैं, जबकि जिले में संक्रमितों की संख्या 47 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 37 नए मामलों की पुष्टि की है। वहीं 40 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। राहत की बात यह है कि एक सप्ताह में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को चार्मवुड विलेज, सेक्टर-9, 11, 14, 15ए, 16, 17, 21, 28, 35, 37, 41, 46, 76, 78, 86, सैनिक कालोनी, एनआइटी-5, खेड़ी कलां और ग्रीन फील्ड कालोनी से नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 47,027 हो गई है। इनमें से 46,346 ठीक हो हुए हैं। अभी तक 420 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। नए मरीजों की संख्या बढ़ने से सक्रिय संक्रमितों की संख्या 261 हो गई है। इनमें से 47 अस्पतालों में दाखिल हैं और 214 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दो संक्रमित अस्पतालों में आक्सीजन सपोर्ट पर हैं और एक ही मरीज वेंटिलेटर पर उपचाराधीन है। रविवार को कुल 1234 सैंपल लिए गए। अभी 1042 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में अभी तक कुल 5,60,750 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिलेवासियों से अपील है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। सैंपलिग प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गया है, जबकि सक्रिय मामलों की दर 0.6 और सैंपल पाजिटिविटी रेट 8.4 फीसद हो गई है। प्रति एक लाख की आबादी में 31,152 सैंपल लिए जा रहे हैं।

- डा.रामभगत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी