कोरोना काबू में, पर दक्षिण अफ्रीका व ब्राजील से लौटने वालों ने बढ़ाई चिता

जिले में कोरोना का संक्रमण नियंत्रण में हैं और नए संक्रमितों का औसत भी कम बना हुआ लेकिन अन्य राज्यों में दक्षिण अफ्रीका एवं ब्राजील वाली स्ट्रेन के संक्रमित मिलने से वहां लाकडाउन की चर्चाएं चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 07:42 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 07:42 PM (IST)
कोरोना काबू में, पर दक्षिण अफ्रीका व ब्राजील से लौटने वालों ने बढ़ाई चिता
कोरोना काबू में, पर दक्षिण अफ्रीका व ब्राजील से लौटने वालों ने बढ़ाई चिता

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिले में कोरोना का संक्रमण नियंत्रण में हैं और नए संक्रमितों का औसत भी कम बना हुआ, लेकिन अन्य राज्यों में दक्षिण अफ्रीका एवं ब्राजील वाली स्ट्रेन के संक्रमित मिलने से वहां लाकडाउन की चर्चाएं चल रही है। औद्योगिक जिले में ऐसी स्थिति नहीं बने, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है और अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने जिलावासियों से शारीरिक दूरी एवं मास्क लगाने जैसे सामान्य नियमों को पहले की तरह अपनाए रखने की अपील की है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने दक्षिण अफ्रीका एवं ब्राजील से लौटने वालों की सूची मांगी है, ताकि सैंपलिग करके सुनिश्चित किया जा सकें कि जिला कोरोना की नई स्ट्रेन से सुरक्षित है। वर्तमान में आ रहे हैं औसतन छह मामले

जिले में औसतन छह मामले प्रतिदिन आ रहे हैं और आठ लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहे हैं। रविवार को कोरोना के 10 नए मरीजों की पहचान की हुई है। वहीं आठ मरीज ठीक हुए हैं और रविवार को एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सेक्टर-8, 15, 45, ग्रीन फील्ड कालोनी, स्प्रिंग फील्ड कालोनी से नए मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 46,430 हो गई है। इनमें से 45,958 मरीज ठीक हो गए हैं। अभी तक कुल 416 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इस समय 56 सक्रिय मामले रह गए हैं। इनमें से 11 मरीज अस्पतालों में दाखिल हैं और 45 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। एक मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है, जबकि एक भी मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर नहीं हैं। रविवार को 1012 नए सैंपल लिए गए हैं। अभी 689 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। अबतक 5,33,420 सैंपल लिए गए हैं और प्रति एक लाख की आबादी में 29,635 सैंपल लिए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 99 फीसद बनी हुई है। सैंपलिग बढ़ाई जाएगी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रणदीप पूनिया के अनुसार औद्योगिक जिला फरीदाबाद फिलहाल कोरोना की नई स्ट्रेन से सुरक्षित है। औद्योगिक नगरी होने के चलते विदेशों से लोगों आते हैं। ऐसे में कोई दक्षिण अफ्रीका एवं ब्राजील वाली स्ट्रेन को अपने साथ फरीदाबाद ला सकता है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिग को एक बार फिर से बढ़ाने का फैसला किया। नमूना प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार करके सैंपल लेने का कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल तो हमारा जिला कोरोना की नई स्ट्रेन से सुरक्षित हैं, पर लोगों के लिए मास्क लगाना और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना अभी भी आवश्यक है। इसके अलावा सैंपलिग प्रक्रिया को बढ़ाया जाएगा। विदेशों से लौटने वाले लोगों से भी अपील है कि वह बादशाह खान नागरिक अस्पताल में आकर अपनी कोरोना जांच अवश्य कराएं।

- डा.रामभगत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी