नागरिक अस्पताल में फिर बंद हुईं आपरेशन सेवाएं

कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से नागरिक अस्पताल में आपरेशन सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:07 PM (IST)
नागरिक अस्पताल में फिर 
बंद हुईं आपरेशन सेवाएं
नागरिक अस्पताल में फिर बंद हुईं आपरेशन सेवाएं

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से नागरिक अस्पताल में आपरेशन बंद कर दिए गए हैं। द्वितीय तल को फिर से आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया गया है। बता दें कि नागरिक अस्पताल में आपरेशन थियेटर द्वितीय तल पर ही है। ऐसे में आपरेशन वाले मरीज के संक्रमित होने का खतरा रहता है।

जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। प्रतिदिन औसतन 400 मामले आ रहे हैं। एक समय ऐसा भी आया था कि प्रतिदिन औसतन 700 कोरोना के मामले आ रहे थे। ऐसे में सभी अस्पतालों के बेड भर गए थे और स्वजन संक्रमित को लेकर अस्पतालों के चक्कर लगा रहे थे। इसके चलते स्वास्थ्य निदेशलय ने सभी अस्पतालों को 50 फीसद बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए थे। नागरिक अस्पताल के द्वितीय तल को दोबारा से आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया है और वेंटिलेटर पर भी मरीजों को रखा जा रहा है। मार्च में भी बंद हुई थी आपरेशन सुविधा

मार्च में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओपीडी सहित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं को बंद कर दिया गया था और नागरिक अस्पताल के द्वितीय तल को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया था और पांच बेड में वेंटिलेटर की सुविधा दी गई थी। इनमें कुछ संक्रमितों को भर्ती भी किया गया था। संक्रमण के प्रभाव के कम होने के साथ मई में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को शुरू कर दिया गया था और आइसोलेशन वार्ड खाली हो गया था। गर्भवतियों के लिए बनाया अलग आपरेशन थियेटर

नागरिक अस्पताल के प्रथम तल में जच्चा-बच्चा वार्ड है। यहां पर औसतन 20-25 डिलीवरी प्रतिदिन होती है। इनमें से कुछ डिलीवरी आपरेशन से भी कराई जाती हैं। ऐसे में गर्भवतियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए अब प्रथम तल पर ही आपरेशन थियेटर विकसित किया गया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आपरेशन बंद कर दिए गए हैं और पूरे द्वितीय तल को एक बार फिर से आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित कर दिया गया है, ताकि कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़े। स्थिति सामान्य होने पर दोबारा से आपरेशन सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।

-डा. सविता यादव, प्रधान चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी