कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी, बढ़ा रिकवरी रेट

कोरोना संक्रमण के लिहाज से रविवार का दिन काफी अछा रहा है। तीन दिनों से कोरोना के नए मामलों में आ रही गिरावट का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 380 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की है और ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 07:02 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 07:02 PM (IST)
कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी, बढ़ा रिकवरी रेट
कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी, बढ़ा रिकवरी रेट

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : कोरोना संक्रमण के लिहाज से रविवार का दिन काफी अच्छा रहा है। तीन दिनों से कोरोना के नए मामलों में आ रही गिरावट का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 380 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की है और ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। रविवार को 736 लोग स्वस्थ हुए। रविवार को एक दिन में सबसे अधिक मरीज ठीक हुए हैं। इन सब के बीच मौत के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को छह संक्रमितों की मौत की पुष्टि की गई है। अब तक 337 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सेक्टर-16 निवासी 70 वर्षीय, एनआइटी निवासी 75 वर्षीय, डबुआ कालोनी निवासी 65 वर्षीय संक्रमित महिला व एसजीएम नगर निवासी 88 वर्षीय, चावला कालोनी निवासी 61 वर्षीय और ब्राह्मणवाड़ा बल्लभगढ़ निवासी 71 वर्षीय संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई है। जिले में अबतक 40,152 लोग संक्रमित हुए हैं और 36,145 लोग ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले हो रहे हैं। जिले में अब 3,670 सक्रिय मामले है। इनमें से 439 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और 3,231 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अस्पतालों में भर्ती 90 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें से 17 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। मरीजों के ठीक होने की रफ्तार में इजाफा होने से रिकवरी रेट एक महीने बाद फिर से 90 फीसद पहुंच गया। वहीं, अब कोरोना के मामले 84 दिनों में दोगुने हो रहे हैं। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामभगत ने बताया कि रविवार को 4500 सैंपल लिए गए है। इनमें से 520 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। स्वास्थ्य विभाग अब तक 3,35,737 सैंपल लिए जा चुके हैं। वहीं प्रति एक लाख की आबादी में 18,652 सैंपल लिए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी