133 में से दस सोसायटी वासी हुए संक्रमित

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेड़ीकलां की ओर से बुधवार को एसआरएस रेजीडेंसी में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:29 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:29 PM (IST)
133 में से दस सोसायटी
वासी हुए संक्रमित
133 में से दस सोसायटी वासी हुए संक्रमित

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेड़ीकलां की ओर से बुधवार को एसआरएस रेजीडेंसी सेक्टर-88 ग्रेटर फरीदाबाद में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सोसायटीवासियों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया गया। दस लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है।

चिकित्सा अधिकारी डा. गजेंद्र अधाना ने बताया कि कोरोना संक्रमण से घबराने की बजाय उससे बचना आवश्यक है। इसके लिए शारीरिक दूरी, मास्क और हाथों को सैनिटाइज करने की आवश्यकता है। वहीं दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं बुजुर्गों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ले जाने से परहेज करें। बुखार, खांसी, जुकाम इसके प्रमुख लक्षण हैं एवं कई मामलों में निमोनिया की शिकायत पाई जा रही है। बुखार से साथ यदि स्वाद का पता नहीं चल रहा है, तो कोरोना संक्रमण हो सकता है। ऐसे में मरीज को तुरंत कोरोना जांच करानी चाहिए और चिकित्सक की परामर्श से इलाज कराना चाहिए। उन्होंने बताया कि सोसायटी में रहने वाले 133 लोग के सैंपल लिए गए। इन सभी को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी संक्रमितों से फोन पर संपर्क करके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे और दो दिन में एक बार डाक्टर की टीम भी घर आएगी। शिविर में लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार ने सैंपल लिए।

इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी ओमप्रकाश, एएनएम सविता, ताहिर खान, अंशुल, कृष्ण एवं सुरेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी