सक्रिय मामलों की दर घटकर 3.6 फीसद पर पहुंची

अक्टूबर में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:30 PM (IST)
सक्रिय मामलों की दर घटकर  3.6 फीसद पर पहुंची
सक्रिय मामलों की दर घटकर 3.6 फीसद पर पहुंची

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: अक्टूबर में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर में लगातार गिरावट आई है। एक अक्टूबर को सक्रिय मामलों की दर 5.61 फीसद थी, जो अब घटकर 3.6 फीसद रह गई है। जिला स्वास्थ विभाग ने सक्रिय मामलों की गिरावट दर का विश्लेषण किया है। विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में यदि मौजूदा दर बनी रहती है तो जल्द ही संक्रमण से राहत मिलने की उम्मीद है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक अक्टूबर को सक्रिय मामलों की दर 5.61 फीसद दर्ज की गई थी। अगले दिन यह दर पांच फीसद से अधिक और 5.50 फीसद से कम रही। तीसरे दिन यह दर पांच से भी और छह अक्टूबर को यह दर घटकर 4.32 फीसद पर पहुंच गई। विभागीय विश्लेषण के मुताबिक आठ अक्टूबर को मामलों में इजाफे के साथ सक्रिय मरीजों की दर बढ़कर 4.44 फीसद हो गई थी। 16 अक्टूबर को सक्रिय मामलों की दर 3.89 फीसद थी और 21 अक्टूबर को यह दर 3.6 फीसद ही रह गई है। सक्रिय मामलों की लगातार गिरती दर से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। पिछले महीने एकदम से मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिता बढ़ गई थी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रणदीप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, लैब टेक्नीशियनों, फील्ड वर्कर सभी की मेहनत का प्रभाव है कि कोरोना का संक्रमण अब कम होने लगा है और लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं। इसकी वजह से सक्रिय मामलों की दर महज 3.6 फीसद रह गई है।

chat bot
आपका साथी