विदेश से नौ की कराई गई सैंपलिग

विदेश से लौटकर आने वालों का सिलसिला जारी है। शनिवार को विदेश से नौ व्यक्तियों की कोरोना जांच कराई गई। रिपोर्ट आने तक सभी गुर्जर भवन सेक्टर-16 में क्वारंटाइन में रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 06:55 PM (IST)
विदेश से नौ की कराई गई सैंपलिग
विदेश से नौ की कराई गई सैंपलिग

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : शनिवार को विदेश से नौ व्यक्तियों की कोरोना जांच कराई गई। रिपोर्ट आने तक सभी गुर्जर भवन सेक्टर-16 में क्वारंटाइन में रखा गया है।

वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषिराज गौतम ने बताया कि विदेश से लौटने वालों में एक छात्र और आठ विभिन्न देशों में नौकरी करते हैं। इनमें में मुकेश कालोनी, वेदराम कालोनी पल्ला, तिलपत, सेक्टर-22, नंगला एंक्लेव पार्ट-2, संजय कालोनी सेक्टर-23, सूर्या विहार फेज-2, आदर्श नगर बल्लभगढ़ निवासी शामिल हैं। इनमें एक छात्र कीर्गिस्तान, चार सउदी अरब, ओमान, दुबई और नाइजीरिया से एक-एक व्यक्ति लौटा है। इन सभी को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया है। यदि किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी, जुकाम हो, तो वह स्वास्थ्य विभाग के तुरंत संपर्क करें और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी 14 दिन तक परिवार के सदस्यों से दूर रहना है।

chat bot
आपका साथी