मार्केट का मुख्य प्रवेश द्वार सील

एनआइटी एक नंबर में कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ने के बाद प्रशासन ने मार्केट के मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया है। इस वजह से करीब 200 दुकानें बंद करा दी गई हैं। अब कम से कम दो से तीन दिन तक दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान मार्केट की दुकानों के बाहरी हिस्से को सैनिटाइज किया जाएगा। साथ ही थर्मल स्क्रीनिग सहित कोरोना वायरस से बचाव के लिए अन्य उपाय भी शुरू किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 07:55 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:14 AM (IST)
मार्केट का मुख्य प्रवेश द्वार सील
मार्केट का मुख्य प्रवेश द्वार सील

जासं, फरीदाबाद : एनआइटी एक नंबर में कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ने के बाद प्रशासन ने मार्केट के मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया है। इस वजह से करीब 200 दुकानें बंद करा दी गई हैं। अब कम से कम दो से तीन दिन तक दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान मार्केट की दुकानों के बाहरी हिस्से को सैनिटाइज किया जाएगा। साथ ही थर्मल स्क्रीनिग सहित कोरोना वायरस से बचाव के लिए अन्य उपाय भी शुरू किए जाएंगे। उधर दुकानदारों में रोष है। उनके अनुसार बाजार खुले हुए दो-चार दिन हुए हैं। उसमें एक-एक दिन बाद नंबर आता है। अब फिर बाजार पूरी तरह से बंद। उनकी मांग है कि जिस दुकान के पास कोरोना पॉजिटिव मिला है, सिर्फ उसी जगह को बल्लियों से कवर कर लिया जाता। पूरा बाजार बंद करने की तुक समझ नहीं आती। एनआइटी एक नंबर मार्केट के कुछ हिस्से को सील करने की बाबत जिला उपायुक्त यशपाल यादव से बात हुई हैं। वह दो से तीन दिन में दुकानें दोबारा खोलने का आश्वासन दे रहे हैं। इस दौरान सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा, ताकि कोरोना के मामले और न बढ़ें।

-जगदीश भाटिया, प्रधान, फरीदाबाद व्यापार मंडल।

chat bot
आपका साथी