कंस्ट्रक्शन साइट के 11 मजदूरों के सैंपल लिए

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को सेक्टर-28 में एक कंस्ट्रक्सन साइट से 11 मजदूरों के सैंपल लिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 May 2020 08:37 PM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 08:37 PM (IST)
कंस्ट्रक्शन साइट के 11  मजदूरों के सैंपल लिए
कंस्ट्रक्शन साइट के 11 मजदूरों के सैंपल लिए

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को सेक्टर-28 में चल रहे एक कंस्ट्रक्शन साइट के करीब 11 मजदूरों को होम क्वारंटाइन किया है। साथ ही इन सभी के सैंपल लिए हैं। सभी बिहार व उत्तर प्रदेश के हैं। अधिकारियों का कहना है कि इनकी रिपोर्ट दो दिन में आएगी। कंस्ट्रक्शन साइट के मालिक को आदेश दिया गया है कि वह सभी मजदूरों के बीच उचित दूरी बनाते हुए होम क्वारंटाइन में रखे।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर के इंचार्ज ऋषिराज गौतम ने बताया कि शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार के पास एक संदेश आया था कि सेक्टर-28 में गुरुग्राम से कुछ मजदूर एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने के लिए आए हैं। इनमें से 4-5 को कुछ दिनों से बुखार आ रहा है। इसके बाद सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहां काम कर रहे करीब 10 मजदूरों का मौके पर स्क्रीनिग की गई। साथ ही सभी को एंबुलेंस में नागरिक अस्पताल की आइडीएसपी लैब लाया गया। इस दौरान सेक्टर-28 से एक और फ्लू के मरीज को भी नागरिक अस्पताल लाया गया। सभी के सैंपल लिए गए और उन्हें जरूरी दवाई दी गई।

chat bot
आपका साथी