कोरोना के 245 नए आए मामले, 162 हुए ठीक

जिले में सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या में एक बार फिर उछाल आया। स्वास्थ्य विभाग ने 245 नए मरीजों को चिन्हित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:38 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:38 PM (IST)
कोरोना के 245 नए आए 
मामले, 162 हुए ठीक
कोरोना के 245 नए आए मामले, 162 हुए ठीक

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिले में सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या में एक बार फिर उछाल आया। स्वास्थ्य विभाग ने 245 नए मरीजों को चिन्हित किया है। वहीं, 162 मरीजों के ठीक होने की पुष्टि की गई है। राहत की बात यह रही कि सोमवार को भी जिले में किसी कोरोना संक्रमण के मरने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की है। पिछले 48 घंटे में जिले में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के नए मामले जवाहर कॉलोनी, एसी नगर, सराय, भूदत्त कॉलोनी, एनआइटी दो, सुभाष कॉलोनी, सूरजकुंड, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर-37, जीवन नगर, मुजेसर, एसजीएम नगर, एनआइटी एक, चावला कॉलोनी, अज्जी कॉलोनी से आए हैं। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 5662 हो गई है, जिसमें से 4533 मरीज स्वस्थ घोषित कर दिए गए है। फिलहाल जिले में 1006 एक्टिव केस हैं, जिसमें से 541 अस्पतालों में दाखिल हैं व 465 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अस्पताल में दाखिल 87 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसमें से 25 को वेंटिलेटर पर रखा गया है। जिले में अभी तक 35022 सैंपल लिए जा चुके हैं। सैंपल के हिसाब से पॉजिटिव केसों का रेट 13.3 प्रतिशत है। जिले में फिलहाल 81.02 प्रतिशत रिकवरी रेट बना हुआ है। वहीं, कोरोना मरीजों का डबलिग रेट 19.3 दिन है। अभी 82 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।

-डॉ. रामभगत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी।

chat bot
आपका साथी