उद्देश्य पूर्ति से दूर हो गई सीएम विंडो

सीएम ¨वडो पर भी सुनवाई न होने से आमजन परेशान हैं। कई मामले ऐसे हैं जो सालभर तक लंबित हैं पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथ में सीएम ¨वडो की मॉनिट¨रग है बावजूद इसके अधिकारी कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। प्रदेश के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता की ओर से सीएम ¨वडो पर कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों को सख्त हिदायत दी जा चुकी है। यही कारण है कि काफी मामले लंबित हैं। बिजली बोर्ड नहीं दे रहा पैसे गांव शाहजहांपुर निवासी राजकि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:55 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:55 PM (IST)
उद्देश्य पूर्ति से दूर हो गई सीएम विंडो
उद्देश्य पूर्ति से दूर हो गई सीएम विंडो

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : सीएम ¨वडो पर भी सुनवाई न होने से आमजन परेशान हैं। कई मामले ऐसे हैं जो सालभर तक लंबित हैं, पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथ में सीएम ¨वडो की मॉनिट¨रग है, बावजूद इसके अधिकारी कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। प्रदेश के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता की ओर से सीएम ¨वडो पर कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों को सख्त हिदायत दी जा चुकी है। फिर भी काफी मामले लंबित हैं। बिजली बोर्ड नहीं दे रहा पैसे

गांव शाहजहांपुर निवासी राजकिशोर भाटी ने बताया कि उन्होंने बिजली बोर्ड बदरौला से जून 2011 में ट्यूबवेल का कनेक्शन लिया था। उस समय उससे तय फीस से अधिक पैसे जमा करवा लिए थे। जिसके लिए उसे कई बार बोर्ड के कार्यालय बुलाया गया, पर कार्रवाई नहीं हुई। 28 मार्च 2017 को बदरौला बोर्ड के एसडीओ को भी शिकायत दी। बाद में 17 जुलाई 2018 को सीएम ¨वडो में भी शिकायत दी, पर अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी है। बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता पीके चौहान का कहना है कि मैने संबंधित अधिकारियों को कहा था कि भाटी के जो पैसे फालतू आ गए हैं, उन्हें वापस करें। इस बारे में अपडेट रिपोर्ट पता करता हूं। फर्जीवाड़े में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं

सैनिक कॉलोनी निवासी अर¨वद हसीजा ने बताया कि उन्होंने ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-87 में फ्लैट बुक कराया था। आरोप है कि इस इमारत में 192 फ्लैट थे जिनका कब्जा प्रमाण पत्र बिल्डर ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ले लिया। जब इसकी जांच कराई गई तो यह प्रमाण पत्र रद हुआ। उन्होंने नगर योजनाकार विभाग के प्रमाण पत्र देने से संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए 9 मार्च 2018 को शिकायत दी, पर अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी है। वरिष्ठ नगर योजनाकार संजीव मान का कहना है कि इस मामले के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। मैं चेक कराउंगा, जल्द मामले का समाधान कर दिया जाएगा। गलत तरीके से दे दी पदोन्नति

अजय कुमार रस्तोगी ने बताया वह बिजली बोर्ड से 31 जनवरी 2018 को एसडीओ सेवानिवृत हो चुके हैं। सेवानिवृत होने से पहले उन्होंने पदोन्नति के लिए विभाग से पत्राचार किया था, पर उनकी सुनवाई नहीं हुई, जबकि वह मापदंड पूरे करते थे। उनके सेवानिवृत होने के बाद एक एसडीओ को पदोन्नति देकर कार्यकारी अभियंता बना दिया गया। जब उन्होंने एसडीओ की पदोन्नति के बारे में पूछा तो सटीक जवाब नहीं दिया। इस बारे में 20 अगस्त 2018 को सीएम ¨वडो पर शिकायत दी, तब से लेकर अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी है। सेक्टर के अंदर से गुजरते हैं भारी वाहन

सेक्टर-8 निवासी हेमंत अग्रवाल ने दो माह पहले सीएम ¨वडो पर शिकायत दी थी कि उनका घर बाईपास रोड किनारे है। यहां से काफी संख्या में भारी वाहन गुजरते हैं, जिससे सेक्टरवासियों को परेशानी हो रही है। इस बारे में कई बार अधिकारियों को शिकायतें दी, पर कार्रवाई नहीं हुई। दो माह पहले सीएम ¨वडो पर शिकायत दी। पुलिस और प्रशासन इसकी जिम्मेदारी एक-दूसरे पर टालते हैं। इसलिए समाधान नहीं हो रहा है। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात अभिमन्यु लोहान का कहना है कि मैंने मौका मुआयना किया था। जल्द समाधान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी