पानी के ड्रम में डूबने से तीन साल की बच्ची की मौत

मुजेसर थाना क्षेत्र संजय कॉलोनी में पानी के ड्रम में डूबने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का नाम परी था उसके पिता कृष्णचंद एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 08:59 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:11 AM (IST)
पानी के ड्रम में डूबने से तीन साल की बच्ची की मौत
पानी के ड्रम में डूबने से तीन साल की बच्ची की मौत

जासं, फरीदाबाद : मुजेसर थाना क्षेत्र संजय कॉलोनी में पानी के ड्रम में डूबने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का नाम परी था, उसके पिता कृष्णचंद एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। संजय कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज जगमाल ने बताया कि शाम को कृष्णचंद नौकरी से घर आए। फिर बेटी को खिलाकर घर में कुछ काम करने लगे। उनकी पत्नी किचन में खाना बना रही थी। बच्ची खेल रही थी। एक प्लास्टिक की बाल्टी को उल्टा कर उस पर पैर रख पानी के ड्रम के बराबर चली गई। फिर खेलते हुए ड्रम में ही गिर गई। कृष्णचंद और उसकी पत्नी को बच्ची के ड्रम में गिरने आवाज भी नहीं आई। कृष्णचंद व उनकी पत्नी को लगा कि बेटी घर के बाहर निकल गई और लापता हो गई। इसलिए उन्होंने पहले आस-पड़ोस में उसकी तलाश की। इसके बाद चौकी पहुंचकर बच्ची के गुम होने की सूचना दी। पुलिस ने भी बच्ची के गुम होने की वीटी कंट्रोल रूम से करा दी। जब बच्ची के माता-पिता चौकी में थे, तभी घर के अन्य परिजनों को बच्ची ड्रम में दिखी। तब वह बेहोश थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी