विद्या निकेतन स्कूल के अनमोल व मधु प्रथम

एनआइटी नंबर दो नंबर एम ब्लॉक स्थित विद्या निकेतन स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की बारहवी कक्षा के घोषित परिणामों में साइंस संकाय के छात्र अनमोल ने 96 फीसद अंक लेकर स्कूल मे पहला स्थान हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:57 PM (IST)
विद्या निकेतन स्कूल के 
अनमोल व मधु प्रथम
विद्या निकेतन स्कूल के अनमोल व मधु प्रथम

जासं, फरीदाबाद : एनआइटी नंबर दो नंबर एम ब्लॉक स्थित विद्या निकेतन स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं कक्षा के घोषित परिणामों में मधु ने कॉमर्स संकाय में 97.2 फीसद अंकों के साथ और विज्ञान संकाय के छात्र अनमोल ने 96 फीसद अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा अन्य विद्यार्थियों में आरती अग्रवाल ने 95.8, अभिनव वाष्र्णेय ने 95.6 तृतीय तथा अभिनंदन पांडेय ने 95 फीसद अंक लेकर चौथे स्थान पर रहे। इसी तरह कॉमर्स संकाय में मधु ने 97.2, साहिल ने 96.4, रानी गुप्ता ने 94.2, सिमरन विरमानी ने 96.2, खुशी गोयल 96.2, उजमा खातून 96.2, एसके तेवतिया 96 तथा स्नेहा बतरा 95.8 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

chat bot
आपका साथी