बाईपास व सेक्टर-12 में स्ट्रीट लाइट हो रही ठीक

बाईपास व सेक्टर-12 में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट ठीक होने लगी हैं। हुडा इलेक्ट्रिकल शाखा के एसडीओ रामनाथ का दावा है कि सेक्टर-12 के चारों ओर लगी लाइट तो शनिवार तक सभी ठीक हो जाएंगी जबकि बाईपास पर यह काम दो से तीन दिन में पूरा होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:17 AM (IST)
बाईपास व सेक्टर-12 में स्ट्रीट लाइट हो रही ठीक
बाईपास व सेक्टर-12 में स्ट्रीट लाइट हो रही ठीक

जासं, फरीदाबाद : देर आयद, दुरुस्त आए। यह कहावत हुडा अधिकारियों पर सटीक बैठ रही है। बाईपास व सेक्टर-12 में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट ठीक होने लगी हैं। हुडा इलेक्ट्रिकल शाखा के एसडीओ रामनाथ का दावा है कि सेक्टर-12 के चारों ओर लगी लाइट तो शनिवार तक सभी ठीक हो जाएंगी, जबकि बाईपास पर यह काम दो से तीन दिन में पूरा होगा।

बता दें कि 26 किलोमीटर लंबी बाईपास शहर की लाइफलाइन मानी जाती है। यहां कुछ महीने पहले ही लाइट लगी थी, लेकिन अब ये अक्सर खराब हो जाती है। हालांकि अभी इन्हें ठीक करने की जिम्मेदारी ठेकेदार की है, लेकिन समय रहते इन्हें ठीक नहीं किया जाता। इस कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोजाना हजारों वाहन चालक रात के अंधेरे में दौड़ने पर मजबूर होते हैं। अंधेरे में बाईपास पर सबसे अधिक खतरा बेसहारा पशुओं से भी रहता है। वर्जन..

बाईपास और सेक्टर-12 की बंद पड़ी लाइट को ठीक किया जा रहा है। यह काम दो से तीन दिन में पूरा हो जाएगा।

-रामनाथ, एसडीओ, हुडा इलेक्ट्रिकल शाखा।

chat bot
आपका साथी