ग्रामीण चौराहों पर रेड लाइट जंप की, तो कटेगा चालान

ग्रामीण क्षेत्र से शहर की तरफ आवागमन करने वाले वाहन चालकों को रेड लाइट जंप करने पर चालान भुगतना पड़ सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 05:05 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 05:05 PM (IST)
ग्रामीण चौराहों पर रेड लाइट 
जंप की, तो कटेगा चालान
ग्रामीण चौराहों पर रेड लाइट जंप की, तो कटेगा चालान

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : ग्रामीण क्षेत्र से शहर की तरफ आवागमन करने वाले वाहन चालकों, यह खबर आपके लिए है। यदि बाईपास के चौक पर रेड लाइट जंप की, तो आपका आनलाइन चालान कट सकता है। पुलिस प्रशासन ने रेड लाइट जंप करने वालों पर निगाह रखने के लिए बाईपास के सभी ग्रामीण रूटों पर स्थित चौराहों पर रेड लाइट के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए हैं। इन कैमरों से पुलिस कंट्रोल रूम में रेड लाइट जंप करने वाले के फोटो पहुंच जाते हैं। पुलिस संबंधित चालक का फोटो सहित चालान काट कर उसके घर के पते पर भेज देती है। साहुपुरा निवासी कुलदीप ऐसे ही आनलाइन चालान कटने के शिकार हुए। कुलदीप जाट चौक पर अपने परिवार के किसी बीमार व्यक्ति को बल्लभगढ़ उपचार के लिए लेकर जा रहे थे। कुलदीप ने अपनी कार को जेब्रा क्रासिंग पार करके खड़ा किया हुआ था। इसके बाद यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस कंट्रोल रूम से चालान वाहन चालक के घर पहुंच गया। ट्रैफिक थाने में चालान भुगतने पर पांच हजार रुपये जुर्माना है। इस तरह के और भी कई मामले हैं, जिसमें यातायात नियमों की अवहेलना करना अब भारी पड़ रहा है। गांवों से आने वाले वाहन चालक सोचते हैं, यहां पर कोई पुलिसकर्मी नहीं है, इसलिए रुकना जरूरी नहीं समझते। रेड लाइट को जंप कर लेते हैं। जबकि सीसीटीवी कैमरे से उन पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है। रेड लाइट पर जेब्रा क्रासिंग से पहले ही वाहन को रोक लें। हरी बत्ती होने पर चौक को पार करें। नियमों का पूरी तरह से पालन करें।

-राजीव कुंडू, प्रभारी थाना ट्रैफिक फरीदाबाद

chat bot
आपका साथी