नागरिक अस्पताल में एंटीबाडी जांच शुरू

राजकीय बादशाह खान जिला नागरिक अस्पताल में एंटीबाडी की जांच शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:15 PM (IST)
नागरिक अस्पताल में 
एंटीबाडी जांच शुरू
नागरिक अस्पताल में एंटीबाडी जांच शुरू

अभिषेक शर्मा, फरीदाबाद : राजकीय बादशाह खान जिला नागरिक अस्पताल में एंटीबाडी की जांच शुरू है। तृतीय तल पर स्थित प्रयोगशाला में अब तक 531 कोरोना से स्वस्थ हुए एवं सामान्य व्यक्तियों की जांच हुई है। इसमें से 52 के शरीर में कोरोना के खिलाफ एंटीबाडी विकसित हो गई है। इसमें कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों के अलावा वे भी शामिल हैं, जो संक्रमित हुए थे, फिर भी जांच नहीं कराई थी। ऐसे लोग मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता से खुद ही स्वस्थ हो गए। इसे लेकर जिले में 26 जून को सीरो सर्वे सर्विलांस शुरू हुआ था। अब इसे नागरिक अस्पताल की प्रयोगशाला में स्थायी रूप से शुरू कर दिया गया है। जल्द ही अन्य जगहों पर होगा शुरू

स्वास्थ्य अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, सीरो सर्विलांस शोध के तौर पर शुरू किया गया था। अब इसे व्यापक रूप से शुरू करने की योजना पर कार्य चल रहा है। इसे ईएसआइसी मेडिकल कालेज सहित शहर के प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसे लेकर उपायुक्त यशपाल यादव निर्देश भी दे चुके हैं। एंटीबाडी जांच विशेष रूप से कोरोना प्रभावित जैसे संजय कालोनी, डबुआ कालोनी, आदर्श नगर, सेक्टर-16, मुजेसर सहित कई क्षेत्रों में होगी। विभाग का अनुमान है कि कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में कई लोग ऐसे होंगे, जो कोरोना संक्रमण से स्वत: स्वस्थ हो चुके होंगे। क्या है एंटीबाडी

जब हमारे शरीर में कोई वायरस जाता है, तो रोग प्रतिरोधक क्षमता सक्रिय हो जाती है। यह वायरस या इंफेक्शन को रोकने की प्रक्रिया शुरू कर देता है। इस दौरान अलग-अलग सेल्स मिलकर वायरस को बेअसर करने में लग जाती हैं। इन्हें एंटीबाडी कहा जाता है। यह एंटीबाडी कुछ समय तक शरीर में मौजूद रहती हैं, ताकि अगर वायरस दोबारा आए, तो उससे लड़ा जा सके। वर्जन.. अभी तक एंडीबाडी के लिए 531 लोगों के सैंपल लिए गए है। इसमें एलाइजा एवं कार्ड के जरिए एंटीबाडी का पता लगाया जा रहा है। अभी तक 52 के शरीर में कोरोना के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई है। उपायुक्त यशपाल यादव के दिशा निर्देश पर जिले में अन्य जगहों पर भी एंटीबाडी जांच शुरू होगी।

- डा. संजीव भगत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी