बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने पर विभाग को करें सूचित

पक्षियों में फैले बर्ड फ्लू रोग की रोकथाम को लेकर पशुपालन विभाग ने लोगों को सचेत किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 07:01 PM (IST)
बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने 
पर विभाग को करें सूचित
बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने पर विभाग को करें सूचित

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : पक्षियों में फैले बर्ड फ्लू रोग की रोकथाम को लेकर पशुपालन विभाग की तरफ से जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। विभाग की ओर से 10 टीमों का गठन किया है, जो पोल्ट्री फार्म मालिकों एवं घरेलू मुर्गी पालकों और अन्य पक्षी पालकों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। हर एक पोल्ट्री फार्म पर नजर रखने का भी दावा किया जा रहा है। पशुपालन विभाग के अनुसार जिले में 10 बड़े और 5 छोटे पोल्ट्री फार्म हैं, फिलहाल यहां किसी पक्षी में बर्ड फ्लू की बीमारी के लक्षण न मिलने की बात कही जा रही है। गांवों में जाकर किया जागरूक

जागरूकता अभियान के तहत राजकीय पशु औषधालय चंदावली के वीएलडीए डा.राजबेल देशवाल ने मुर्गी पालकों से विशेष एहतियात बरतने के लिए कहा। गांव चंदावली, जाजरू, मलेरना आदि गांव में घरेलू मुर्गी पालने वाले लोगों को बर्ड फ्लू के लक्षणों के बारे में बताया गया। उनसे कहा गया कि किसी भी तरीके के लक्षण मिलने पर तुरंत पशु अस्पताल में सूचित करें। इस दौरान घरेलू मुर्गियों की जांच भी की गई। किसी में भी बर्ड फ्लू का लक्षण नहीं पाया गया। डा.राजबेल देशवाल ने बताया बर्ड फ्लू को हल्के में नहीं लिया जा सकता, इस रोग के पक्षियों से मनुष्य में भी फैलने की आशंका बनी रहती है। पोल्ट्री फार्म संचालकों और घरेलू मुर्गी पालकों व अन्य पक्षी पालकों को अपने हाथ में दस्ताने और चेहरे पर मास्क लगाने, आसपास क्षेत्र में कीटाणु नाशक घोल का छिड़काव करने, बाहर से आने वाले वाहन पर भी कीटाणु नाशक घोल का छिड़काव करने की सलाह दी गई है। मुर्गी पालकों को बाहर से पोल्ट्री से संबंधित सामान मंगवाने से भी परहेज करने की सलाह दी है।

-नीलम आर्य, उपनिदेशक, पशुपालन विभाग।

chat bot
आपका साथी