24 घंटे उपलब्ध होगी मुफ्त एंबुलेंस सेवा

पलवल के बाद एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (एसीई) प्राइवेट लिमिटेड ने जिले में भी मुफ्त एंबुलेंस सेवा शुरू की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 02:56 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 02:56 PM (IST)
24 घंटे उपलब्ध होगी 
मुफ्त एंबुलेंस सेवा
24 घंटे उपलब्ध होगी मुफ्त एंबुलेंस सेवा

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : पलवल के बाद एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (एसीई) प्राइवेट लिमिटेड की निश्शुल्क एंबुलेंस सेवा अब औद्योगिक नगरी में भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। एसीई ने आधुनिक सुविधाओं से लैस पांच एंबुलेंस आमजन की सेवा के लिए समर्पित की हैं। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने सेक्टर-21सी में अपने कार्यालय से एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसीई के संयुक्त प्रबंध निदेशक कर्नल संजय वर्मा ने बताया कि आपातकालीन स्थितियों में पहला एक घंटा बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसे गोल्डन आवर कहा जाता है। अगर इस समय इलाज मिल जाए तो 80 फीसद जानें बचाई जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि सभी एंबुलेंस जीपीएस और साफ्टवेयर की मदद से नियंत्रित की जाएंगी। 18001800009 पर फोन करें, तुरंत पहुंचेगी एंबुलेंस

लोग 18001800009 पर काल करके इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। साफ्टवेयर की मदद से काल करने वाले की लोकेशन तुरंत एंबुलेंस ड्राइवर के पास पहुंच जाएगी। जीपीएस की मदद से वह काल करने वाले तक पहुंच जाएगा और जरूरतमंद व्यक्ति को सेवा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि काल प्राप्त होने पर एंबुलेंस का औसत प्रतिक्रिया समय शहरी क्षेत्र के लिए आठ से 10 मिनट और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 14 से 16 मिनट होगा। आधुनिक जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस

एंबुलेंस जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस हैं। इनमें वेंटिलेटर, पल्स आक्सीमीटर, आपातकालीन दवाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही पीड़ित की देखभाल के लिए मेडिकल स्टाफ नियुक्त किया गया है। एंबुलेंस घायलों को कम से कम समय में अस्पताल पहुंचाएंगी। इससे उनकी जान बचाई जा सकेगी। पुलिस आयुक्त ने सेवा का शुभारंभ करते हुए एसीई के जनहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

chat bot
आपका साथी