बारिश से कपास की फसल पर हुआ रपड़ा

तीन दिन पहले हुई हल्की बारिश और अब रविवार को हुई बारिश कपास की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:17 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:17 PM (IST)
बारिश से कपास की फसल पर हुआ रपड़ा
बारिश से कपास की फसल पर हुआ रपड़ा

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : तीन दिन पहले हुई हल्की बारिश और अब रविवार को हुई बारिश कपास की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है। कपास में रपड़ा होने से फसल का अंकुरित होकर बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। बल्लभगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में किसान बारिश से पहले कपास की बोआई कर चुके हैं। बारिश होने से बीज जुताई व्यर्थ में गया। तेज धूप लगने के बाद रपड़ा की परत सूख कर सख्त बन जाएगी। ये परत काफी मोटी होगी, जिसे अंकुरित होने पर फसल के लिए पार करना आसान नहीं है। अब जहां-जहां बारिश हुई है, वहां किसानों को एक बार फिर से कपास का बीज खरीदना होगा। दोबारा से ट्रैक्टर की जुताई का रुपया देना होगा। इस तरह से किसानों को कम से कम ढाई-तीन हजार रुपये का प्रति एकड़ नुकसान उठाना पड़ेगा। अभी मौसम विभाग ने जो सूचना है, उसके अनुसार 11 मई से लेकर 14 मई के बीच में फिर बारिश हो सकती है। चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी कि किसान अब नरमा कपास की बोआई बंद कर दें, क्योंकि दोबारा रपड़ा हो सकता है, इससे बीज खराब हो जाएगा। अब किसान असमंजस में हैं कि बोआइ करें या न करें। बारिश से कपास की फसल पर रपड़ा हो गया है। क्योंकि अभी कपास लगाई थी और फिर बारिश हो गई। अब दोबारा से बोआई करनी पड़ेगी।

-रणवीर सिंह, किसान सागरपुर शहर में सिर्फ बूंदाबांदी हुई है। दयालपुर और मोहना उपतहसील में सात-सात मिली मीटर बारिश होने से कपास की फसल में रपड़ा हो गया है। रपड़ा को फोड़ने के लिए किसान को कील की मेज लगानी होगी या फिर दोबारा से बोआई करें। वैसे मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए बोआई न करें, तो ही उचित होगा।

-डा.आनंद कुमार, कृषि विज्ञान, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग फरीदाबाद

chat bot
आपका साथी