कैंटर की टक्कर से महिला की मौत

मुजेसर थाना क्षेत्र में कैंटर की टक्कर लगने से महिला की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 05:23 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 05:23 PM (IST)
कैंटर की टक्कर से महिला की मौत
कैंटर की टक्कर से महिला की मौत

जासं, फरीदाबाद : मुजेसर थाना क्षेत्र में कैंटर की टक्कर लगने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुजेसर के रहने वाले कृष्ण दास ने बताया कि रात करीब सवा 10 बजे उसकी पत्नी चम्पा देवी दूध लेकर घर आ रही थी। उसी समय तेज रफ्तार से आ रहे आयशर कैंटर ने बाटा पुल की ओर से आते हुए उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बेहोशी की हालत में उसे बादशाह खान अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपित कैंटर चालक की पहचान तिलक नगर निवासी मुहम्मद फारुख के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद वह कैंटर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार

जासं, फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम बलराम उर्फ बल्लू है, वह पलवल के गांव घुघेरा का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर घूम रहा है। उसे मौके से काबू किया जा सकता है। क्राइम ब्रांच ने बताई गई जगह पर छापेमारी की। आरोपित को अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने बताया कि सेक्टर-7 क्षेत्र से उसे करीब एक महीने पहले यह मोटरसाइकिल चोरी की थी। क्राइम ब्रांच ने उसके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद कर ली। आरोपित को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी