गांव झांझड़ा श्योराण के युवाओं ने डेढ़ लाख रुपये की खाद्य सामग्री टिकरी बॉर्डर भेजी

संवाद सूत्र ढिगावा मंडी झांझडा श्योराण गांव के युवाओं व ग्रामीणों ने दिल्ली में टिकरी बा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 10:51 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 10:51 AM (IST)
गांव झांझड़ा श्योराण के युवाओं ने डेढ़ लाख रुपये की खाद्य सामग्री टिकरी बॉर्डर भेजी
गांव झांझड़ा श्योराण के युवाओं ने डेढ़ लाख रुपये की खाद्य सामग्री टिकरी बॉर्डर भेजी

संवाद सूत्र, ढिगावा मंडी : झांझडा श्योराण गांव के युवाओं व ग्रामीणों ने दिल्ली में टिकरी बॉर्डर पर बैठे किसानों की सहायता के लिए डेढ़ लाख रुपये की खाद्य सामग्री भेज कर एक बेहतरीन काम किया है। किसान आंदोलन अब जन आंदोलन बन चुका है और इस मुहिम में अब सरकार को किसानों की बात माननी होगी। यह बात स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज व भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने गुरुवार को गांव झांझडा श्योराण के आम चौक में सामग्री लेकर जाने वाले युवाओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए। स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा कि अब किसान आंदोलन एक देशव्यापी आंदोलन बन चुका है और इस मामले में सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। प्रदेश का किसान आज अपने खेतों के काम छोड़कर लाखों रुपए का नुकसान करके सड़कों पर बैठा हुआ है। इसके बावजूद केंद्र सरकार तीन काले कानूनों को लागू करने पर आमादा है। भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने कहा की पंजाब हरियाणा के भाइयों ने दिल्ली बॉर्डर को तीन तरफ से चक्का जाम किया हुआ है। झांझडा श्योराण गांव के दर्जनों युवा दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों के लिए 100 किलो देसी घी, एक गाड़ी सुखी लकड़ी, रसोई का सामान, हुक्का पीने के लिए तंबाकू लेकर रवाना हुए। इस मौके पर महेश श्योराण, महेश सांगवान, विजेंदर सिंह, प्रदीप, हरेंद्र, अरविद, परविदर, मनोज धोलिया , हीरासिंह इटकान, जोगेन्दर सिंह, प्रदीप फौजी, प्रदीप जांगड़ा की अगुवाई में युवा दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी