डेंगू मरीज की जान बचाने को रक्त की कमी को पूरा करने में युवा दें सहयोग: वर्मा

कोरोना वायरस की इस विश्वव्यापी आपदा में सामाजिक संगठन लोगों की मदद कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 06:30 AM (IST)
डेंगू मरीज की जान बचाने को रक्त की कमी को पूरा करने में युवा दें सहयोग: वर्मा
डेंगू मरीज की जान बचाने को रक्त की कमी को पूरा करने में युवा दें सहयोग: वर्मा

फोटो : 28बीडब्ल्यूएन 05 जेपीजी जागरण संवाददाता, भिवानी : कोरोना वायरस की इस विश्वव्यापी आपदा में हर व्यक्ति व सामाजिक संगठन किसी न किसी रूप में सामाजिक दायरे में अपना योगदान दे रहा है। ऐसी ही एक मुहिम भिवानी के रक्तवीर राजेश डुडेजा वमनीष वर्मा ने शुरू कर रखी है। वर्मा ने बताया कि भिवानी में कई मरीजों को रक्त की जरूरत पड़ी तो एक फोन काल पर 20 लोग सामने आए और रक्तदान किया। सोमवार को प्लेट्लेस डोनेट करने पहुंचे युवाओं के नाम आशीष कुमार देवनगर कालोनी, अमित कुमार दिनोद गेट, अंकित नाथूवास व विकास सोनी भिवानी से पहुंचे। डेंगू के कई मरीजों में प्लेट्स कम होने की शिकायत थी।

रक्तदान में मुख्य भूमिका रक्तवीर राजेश डुडेजा ने निभाई। इस अवसर पर मनीष वर्मा बताया कि हमारे रक्त से किसी की जान बच जाए इससे बड़ा धर्म और क्या हो सकता है। भविष्य में भी किसी को रक्त की जरूरत होती है तो हम उसके लिए तैयार हैं। इस अवसर पर फ्रीडम ब्लड बैंक के डाक्टर नवीन कुमार व प्रदीप कुमार, सोनू जुनेजा ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी