युवा बोले, जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कालेज खुलने से आमजन को मिलेगी राहत

जिले के लोगों की जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कालेज की वर्षो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:57 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:57 PM (IST)
युवा बोले, जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कालेज खुलने से आमजन को मिलेगी राहत
युवा बोले, जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कालेज खुलने से आमजन को मिलेगी राहत

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिले के लोगों की जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कालेज की वर्षों पुरानी मांग को अब अमलीजामा पहना दिया गया है। जिसको लेकर सभी वर्ग के लोगों में खुशी का माहौल है। बता दें कि दादरी जिला बनने के बाद से ही जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कालेज खुलवाने की मांग प्रबलता से उठी थी। जिसके बाद से ही कई सामाजिक संगठनों ने इसके लिए अभियान चलाए। 15 मार्च को विधानसभा सत्र के दौरान सरकार द्वारा सरकारी पीजी कालेज खोलने की मंजूरी दी गई।

उपायुक्त अमरजीत मान ने गांव भैरवी स्थित किसान माडल स्कूल का दौरा किया और कालेज की कक्षाएं वहीं लगाने के आदेश दिए। इसी सत्र से कालेज में कक्षाएं शुरू करने से जिले के युवाओं में खुशी है। युवाओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। युवाओं ने सरकारी पीजी खोलने के लिए सरकार का आभार भी जताया और सरकार के इस फैसले की सराहना की है। युवाओं ने कहा कि दादरी क्षेत्र में ज्यादातर गरीब तबके के लोग रहते हैं। सरकारी पीजी कालेज खुलने से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी भी यहां बेहतर शिक्षा ले पाएंगे।

कम फीस में मिलेगी उच्च शिक्षा : रविकांत

गांव महराणा निवासी रविकांत ने कहा कि सरकारी कालेज खुलने से युवा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का अच्छे से लाभ उठा सकेंगे। विद्यार्थी कम फीस में शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे और शैक्षणिक सुविधाओं में वृद्धि होगी। नहीं जाना पड़ेगा दूर दराज : रितिक

दादरी निवासी रितिक शर्मा ने कहा कि सरकारी पीजी कालेज खुलने से बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए रोहतक, कुरूक्षेत्र व दिल्ली जैसे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। अब दादरी में सरकारी कालेज शुरू होने से विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी। आर्थिक कमजोर परिवारों को मिलेगा लाभ : मनीष

गांव बेरला निवासी मनीष आर्य ने कहा कि सरकारी कालेज खुलने से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों एवं छात्राओं को विशेष लाभ मिलेगा। जिससे अभिभावक भी अपने बच्चों को आसानी से उच्च शिक्षा के लिए भेज पाएंगे। इससे दादरी क्षेत्र के विद्यार्थी भी शिक्षा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करने में सफल होंगे। जनभावनाओं का सम्मान किया : साजिद

गांव मंदौला निवासी साजिद खान ने कहा कि दादरी में सरकारी कालेज खोलने के निर्णय के लिए हरियाणा सरकार बधाई की पात्र है। उन्होंने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि वर्षों से कालेज की मांग की जा रही थी। सरकार ने इसे पूरा कर जनभावनाओं का सम्मान किया है।

chat bot
आपका साथी