लोगों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान कर अग्रणी भूमिका निभा रहे युवा

रक्तदान शिविर आयोजित करने में दादरी जिला प्रदेश में काफी अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:42 PM (IST)
लोगों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान कर अग्रणी भूमिका निभा रहे युवा
लोगों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान कर अग्रणी भूमिका निभा रहे युवा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : रक्तदान शिविर आयोजित करने में दादरी जिला प्रदेश में काफी अग्रणी स्थान पर है। दादरी की सामाजिक संस्था बाबा स्वामी दयाल सेवा संघ व रक्तवीर परिवार द्वारा समय-समय पर दादरी शहर तथा विभिन्न गांवों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। दोनों संस्थाओं द्वारा अभी तक जिले में सैकड़ों शिविर लगवाकर हजारों यूनिट रक्त एकत्रित करवाया जा चुका है। इन शिविरों में युवाओं द्वारा दान किए गए रक्त से काफी लोगों की जान बचाई जा चुकी है। कोविड-19 महामारी के दौरान लागू किए गए लाकडाउन के दौरान जहां अस्पतालों व ब्लड बैंकों में भी रक्त की कमी हो गई थी। वहीं इन संस्थाओं के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पतालों में जाकर जरूरतमंदों को रक्त व प्लाज्मा भी उपलब्ध करवाया गया। रिपी फौगाट के नेतृत्व में लग चुके हैं 600 शिविर

बाबा स्वामी दयाल सेवा संघ के सचिव रिपी फौगाट के नेतृत्व में उनकी संस्था द्वारा अभी तक दादरी जिले के विभिन्न स्थानों पर करीब 600 रक्तदान शिविर लगवाए जा चुके हैं। जिनमें हजारों की संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया है। इसके साथ ही रिपी फौगाट खुद भी 15 बार रक्तदान कर चुके हैं। राजेश सोनी ने प्लाज्मा भी उपलब्ध करवाया

दादरी रक्तवीर परिवार के संयोजक राजेश सोनी की अगुआई में भी सैकड़ों रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। कोरोना काल में रक्तवीर परिवार के सदस्यों द्वारा दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़, झज्जर, रोहतक व हिसार जिलों में रक्त के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को प्लाज्मा भी उपलब्ध करवाया गया। वे खुद भी अभी तक 26 बार रक्तदान कर चुके हैं। 11 बार रक्तदान कर चुका साहिल

दादरी रक्तवीर परिवार के सदस्य साहिल कलकल भी रक्तदान करने में हमेशा अग्रणी रहते हैं। वे अभी तक 11 बार रक्तदान कर चुके हैं। साहिल द्वारा कई बार रोहतक पीजीआइ व झज्जर के अस्पतालों में आपात स्थिति में मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाकर उनकी जान बचाई जा चुकी है। नियमित तौर पर रक्तदान करते हैं नरसी

दादरी के लोहारू चौक क्षेत्र निवासी नरसी सैनी भी समय-समय पर रक्तदान करते रहते हैं। उनके द्वारा नियमित रूप से रक्तदान करने के साथ-साथ आपात स्थिति में भी मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाया गया है। नरसी सैनी अभी तक 36 बार रक्तदान कर चुके हैं। रक्तदान के लिए तत्पर रहते हैं राजीव

दादरी की गांधी नगर कालोनी निवासी राजीव अरोड़ा भी आपात स्थिति में जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने के लिए तत्पर रहते हैं। विभिन्न रक्तदान शिविरों के साथ-साथ आपात स्थिति में उनके द्वारा अभी तक 30 बार रक्तदान किया जा चुका है। कई लोगों की जान बचा चुके हैं अशोक

दादरी की काठ मंडी निवासी अशोक कुमार रक्तवीर परिवार के सदस्य है। उनके द्वारा अभी तक 28 बार रक्तदान किया जा चुका है। अशोक कुमार के द्वारा कई बार आपात स्थिति में अस्पतालों में जाकर रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की जान बचाई गई है।

chat bot
आपका साथी