केंद्रीय आम बजट के खिलाफ युकां के सदस्यों ने प्रदर्शन कर फूंका पुतला

जागरण संवाददाता, भिवानी : केंद्रीय आम बजट को गरीब, किसान व युवा विरोधी बताते हुए युवा कांग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Feb 2018 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 05 Feb 2018 06:19 PM (IST)
केंद्रीय आम बजट के खिलाफ युकां के सदस्यों ने प्रदर्शन कर फूंका पुतला
केंद्रीय आम बजट के खिलाफ युकां के सदस्यों ने प्रदर्शन कर फूंका पुतला

जागरण संवाददाता, भिवानी : केंद्रीय आम बजट को गरीब, किसान व युवा विरोधी बताते हुए युवा कांग्रेस के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने वित्त मंत्री अरुण जेटली का पुतला फूंका। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिजीतलाल ¨सह के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजपूत धर्मशाला से लेकर शहर में विरोध प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने बजट में आम आदमी का कोई ख्याल नहीं रखा। सोमवार को महाराजा अग्रसेन चौक पर एकत्रित होकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और वित्त मंत्री अरुण जेटली का पुतला व बजट की अटैची फूंककर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत लाल¨सह ने आरोप लगाया कि नौकरियों व रोजगार के लिए ऋण देने में भाजपा सरकार नकारा साबित हुई है। प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ा है, वहीं युवाओं को रोजगार देने की बजाए भाजपा ने सिर्फ बेरोजगारी ही दी है। ऐसे में युवा सरकार को बदलने का मन बना चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में चुनावी घोषणा के मुताबिक सरकारी नौकरी देने तथा स्वयं रोजगार के लिए ऋण देने का आसान प्रावधान किया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार की मुद्रा योजना, स्टॉप योजना, कौशल विकास योजना सहित सभी योजनाएं फेल रही हैं। इसके कारण आज गरीब, किसान, मजदूर, महिला, व्यापारी व कर्मचारी सभी सड़कों पर हैं। उन्होंने कहा कि कालाधन लाने तथा नोटबंदी की तरह पीएम मोदी किसानों की आय दोगुना करने को भी जुमला बताकर पल्ला झाड़ लेंगे। इस अवसर पर कृष्ण सांतरोड, शक्ति ¨सह गाढा, सविन, गौरव ¨सह तंवर, राकेश, मोहित परमार, विवेक राघव, गोलू, राकेश धिराणा, सूर्या उमरावत, बंटी, श्रीकांत, प्रवीण, अशोक पालुवास, सोनू प्रजापति, छोटू ढाणा, राहुल भारद्वाज, ईशु तंवर, टोनी, सोनू सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी