भिवानी का युवक उत्तर प्रदेश में लग्जरी गाड़ियां चोरी करने का चला रहा था अंतर्राज्यीय गिरोह

जिले के गांव दिनोद का रहने वाला अजमेर सिंह यादव उत्तर प्रदेश में नागा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:51 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:51 AM (IST)
भिवानी का युवक उत्तर प्रदेश में लग्जरी गाड़ियां चोरी करने का चला रहा था अंतर्राज्यीय गिरोह
भिवानी का युवक उत्तर प्रदेश में लग्जरी गाड़ियां चोरी करने का चला रहा था अंतर्राज्यीय गिरोह

अशोक ढिकाव, भिवानी : जिले के गांव दिनोद का रहने वाला अजमेर सिंह यादव उत्तर प्रदेश में नागालैंड केतू गैंग के नाम से लग्जरी गाड़ियां चोरी करने का अंतर्राज्यीय गिरोह चला रहा था। यह पर्दाफाश रविवार को एंटी आटो थैफ्ट टीम व थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए किया है। अंतर्राज्यीय गिरोह से 17 लग्जरी कार, चार मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है। जिला पुलिस इस गैंग के मुख्य आरोपितों को भिवानी लाने की तैयारी कर रही है।

एंटी ऑटो थैफ्ट व थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपितों नागालैंड केतू गैंग के तीन सदस्यों महम दशहरा ग्राउण्ड जिला रोहतक निवासी अमित, गांव दिनोद भिवानी निवासी अजमेर सिंह यादव, हाल निवासी ग्राम सिघवा खास थाना हांसी जिला हिसार व गांव मुंढाल थाना सदर भिवानी निवासी संदीप को काबू किया। भिवानी निवासी अजमेर व संदीप की जोड़ी मिलकर यह गैंग चला रहा थी। लग्जरी गाड़ियां चोरी कर उनके चेसिस नंबर बदलकर आसानी से बेचते थे। उनके पास से 17 लग्जरी कार, एक ड्राई कम्पलीट अल्फावेट , एक ड्राई न्यूमरिक एक हथोड़ी व टूल किट जिसमें पेंचकस, चाबी, पाना ,प्लास व एक डायरी, एक दिल्ली पुलिस मार्का फाइल बरामद की है। फाइल में फार्म 25, फार्म 28, फार्म 29, फार्म 30, फार्म 40, फार्म 4, 6, 4.7, 4.8 व एफिडेविट प्रोफार्मा, आरटीओ से सम्बन्धित दस्तावेज व एक मोहर सालासर केयर व चार आरसी विभिन्न वाहनों की थी।

------- वर्जन :

जिला पुलिस नोएडा पुलिस से संपर्क कर रही है। इन आरोपितों को भिवानी लाने का प्रयास किया जा रहा है। भिवानी के भी कई बड़े मामलों का खुलासा होने की संभावना है। इनका भिवानी के थानों में रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

-- अजीत सिंह, शेखावत, एसपी भिवानी -

chat bot
आपका साथी