बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का उठा सकते हैं लाभ : डीसी

जागरण संवाददाता चरखी दादरी सरकार की ओर से शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:35 PM (IST)
बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का उठा सकते हैं लाभ : डीसी
बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का उठा सकते हैं लाभ : डीसी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : सरकार की ओर से शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए कोई भी अभिभावक अपनी बेटी का खाता डाकघरों में खुलवा सकता है। सोमवार को उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कम से कम 250 रुपये में खाता खोला जा सकता है। एक वर्ष में अधिक से अधिक एक लाख 50 हजार रुपये खाते में जमा करवाए जा सकते हैं। सरकार द्वारा इस योजना के तहत जमा राशि व परिपक्वता राशि पर इनकम टैक्स में छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत बेटी की आयु 18 वर्ष की होने के बाद जब भी शादी करें तब खाता बंद करवा सकते हैं। विवाह से एक माह पहले या तीन महीने बाद तक खाता बंद करवाया जा सकता है। माता पिता अपनी बेटी की शिक्षा, शादी के लिए थोड़ा-थोड़ा करके पैसा जमा करवाकर चक्रवृद्धि ब्याज पर पैसा जोड़ सकते हैं। 18 वर्ष की आयु होने पर मिल सकेगी आधी राशि

उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत 10वीं की परीक्षा पास करने तथा 18 वर्ष की आयु होने पर लड़की की शिक्षा के लिए आधी राशि भी निकाल सकते हैं तथा शेष राशि शादी के समय निकाली जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आवेदन पत्र के साथ बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता, पिता का फोटो, आइडी तथा रिहायशी प्रमाण पत्र साथ लगाना होगा। उपायुक्त ने जिले के लोगों से आह्वान किया है कि वे बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ जरूर उठाएं।

chat bot
आपका साथी