जिला स्तरीय योग दिवस: शरीर के साथ-साथ तन-मन भी स्वस्थ होता है नियमित योगाभ्यास से : मान

जागरण संवाददाता चरखी दादरी योग से शरीर स्वस्थ तो होता ही है साथ में मन और आत्मा भी एक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:15 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:15 AM (IST)
जिला स्तरीय योग दिवस: शरीर के साथ-साथ तन-मन भी स्वस्थ होता है नियमित योगाभ्यास से : मान
जिला स्तरीय योग दिवस: शरीर के साथ-साथ तन-मन भी स्वस्थ होता है नियमित योगाभ्यास से : मान

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : योग से शरीर स्वस्थ तो होता ही है, साथ में मन और आत्मा भी एकाग्र होती है। कोरोना महामारी के इस दौर में नित्य प्रति किया जाने वाला योगाभ्यास शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में काफी सहायक सिद्ध हो सकता है। यह बात दादरी के बलिदान स्मारक स्टेडियम में जिलास्तरीय योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने कही। उन्होंने कहा कि हजारों सालों से भारत को योग की धरती माना जाता रहा है। योग हमारी जीवनशैली की प्राचीन विधा है।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि एक बार शरीर बीमार होना शुरू हो जाए तो दवाइयों के सहारे आसानी से संभलता नहीं। केवल योग ही एक ऐसा जरिया है जो कि व्यक्ति को शतायु का वरदान दे सकता है। महिला एवं बाल विकास निगम की चेयरमैन बबीता फौगाट ने कहा कि योग से तन और मन दोनों ही स्वस्थ रहते हैं। एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने कहा कि योग को हर आयु का व्यक्ति आराम से कर सकता है। योगाचार्य विकास राणा ने उपस्थित अधिकारियों व नागरिकों को योगासन तथा प्राणायाम का अभ्यास करवाया। ये रहे मौजूद

इस अवसर पर डा. राकेश वशिष्ठ, डा. सुनील जांगड़ा, मा. सदाराम जांगड़ा, मा. श्यामसुंदर चाबा, डा. संजीव मडिय़ा, विजय अग्रवाल, निर्वाचन तहसीलदार राजेंद्र सिंह, पुलिस उप अधीक्षक बलीसिंह, हितेंद्र दांगी इत्यादि उपस्थित रहे। दादरी जिला के शहर व गांवों में आज पचास स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इनमें कोविड की गाइडलाइन के अनुसार लोगों ने योगाभ्यास किया। अलग-अलग स्थानों पर गांवों और शहर में योग दिवस के करवाए गए आयोजन में जिला राजस्व अधिकारी सतीश यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवरदमन सिंह, तहसीलदार जोगेंद्र शर्मा, मार्केटिग बोर्ड के जिला प्रबंधक श्यामसुंदर बंसल, जिला खेल अधिकारी प्रीतम ड्क्षसह, जिला शिक्षा अधिकारी जेपी सभ्रवाल, विरेंद्र मलिक, नगर योजनाकार नीलम शर्मा, बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता सचिन यादव, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सोमबीर दहिया, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता रोहित, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र कुंडू, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. जसवंत जून, कृषि उपनिदेशक बलवंत सहारण, जिला बागवानी अधिकारी राजेश स्वामी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष शर्मा, रोशन लाल इत्यादि का सक्रिय योगदान रहा। सुबह आठ बजे शांति पाठ के साथ योग दिवस कार्यक्रम संपन्न किया गया।

chat bot
आपका साथी