दादरी अस्पताल में एक्स-रे, ब्लड टेस्टिग सुविधा शुरू, मरीजों को मिलेगा लाभ

दादरी के नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को दो सीबीसी ऑटोमेटि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:42 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:42 PM (IST)
दादरी अस्पताल में एक्स-रे, ब्लड टेस्टिग सुविधा शुरू, मरीजों को मिलेगा लाभ
दादरी अस्पताल में एक्स-रे, ब्लड टेस्टिग सुविधा शुरू, मरीजों को मिलेगा लाभ

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी के नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को दो सीबीसी ऑटोमेटिक रक्त टेस्टिग मशीन, दो एक्सरे मशीन तथा 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर जिला स्तर पर संसाधनों के माध्यम से उपलब्ध करवाए गए हैं। इन सुविधाओं से अस्पताल में उपचार करवा रहे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

उपायुक्त राजेश जोगपाल ने शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में जाकर सीबीसी और एक्सरे मशीनों को जिले की जनता को समर्पित किया। उपायुक्त ने अस्पताल के कोविड वार्ड में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मरीजों का हाल-चाल भी जाना। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन के पास फंड की कोई कमी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग अपनी जरूरत के अनुसार संसाधन और उपकरण ले सकता है। हम सबको मिलकर सुनिश्चित करना है कि जिले में उपकरणों या संसाधनों के अभाव में किसी मरीज को अपनी जान न गंवानी पड़े। दो सीबीसी, दो एक्स-रे मशीनें मिली

उपायुक्त ने कहा कि सीबीसी मशीनों के अस्पताल में आने से रक्त के विभिन्न प्रकार के टेस्ट हो सकेंगे। कोरोना के मरीजों के लिए कई प्रकार के ब्लड टेस्ट की जरूरत होती है। ऐसे में कोरोना के मरीजों के इलाज में भी यह मशीन सहायक होगी और उन्हें जल्द इलाज मिल सकेगा। मशीन की प्रतिदिन की कोई क्षमता नहीं है। इससे जरूरत अनुसार टेस्ट किए जा सकते हैं और इसमें लगभग पांच मिनट में ही टेस्ट का रिजल्ट आ जाता है। इसी प्रकार कोरोना के मरीज की छाती की जांच के लिए एक्स-रे मशीन की जरूरत होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए नागरिक अस्पताल सहित एमएलआर अस्पताल में इन मशीनों से मरीजों का एक्स-रे किया जाएगा। इन मशीनों के माध्यम से अस्पताल में उपचार ले रहे लोगों की जांच करने में आसानी होगी। इन दोनों मशीनों को रेडक्रास द्वारा जिला खनिज निधि से खरीदा गया है। बाढड़ा में भी स्थापित होगी एक्स-रे, सीबीसी मशीन

उपायुक्त ने कहा कि दादरी जिला मुख्यालय की तरह ही बाढड़ा के अस्पताल में भी एक एक्स-रे और एक सीबीसी मशीन जल्द स्थापित की जाएगी। इससे बाढड़ा क्षेत्र के हजारों लोगों को इलाज में फायदा होगा। उपायुक्त ने सिविल सर्जन डा. सुदर्शन पंवार को तीन महीने के लिए 10 लैब टेक्नीशियन रखने के आदेश भी दिए हैं। जिले को पांच वेंटिलेटर हुए अलॉट

उपायुक्त ने बताया कि दादरी जिले को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी मिल गए हैं। अब जिले में कुल 32 कंसंट्रेटर हो गए हैं। जरूरतमंद मरीज को आक्सीजन सिलेंडर न मिलने पर भी कंसंट्रेटर से आक्सीजन दी जा सकती है। दादरी जिले के लिए 5 वेंटिलेटर भी अलॉट हो गए हैं, ये जल्द ही दादरी में पहुंच जाएंगे। क्रशर एसोसिएशन कर रहा सहयोग

उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि जिला क्रशर एसोसिएशन के माध्यम से 200 फ्लो मीटर और 100 आक्सीमीटर प्रशासन को प्राप्त हुए हैं। इससे पहले भी क्रशर जोन से आक्सीजन सिलेंडर मिल चुके हैं। साथ ही रेडक्रास के माध्यम से एक हजार आक्सीमीटर खरीद कर सिविल सर्जन कार्यालय को उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी