स्ट्रीट लाइट हैं खराब , रात होते ही सेक्टर 13 में छा जाता है अंधेरा

सेक्टर 13 और 23 की बदहाली भगवान जाने कब दूर होगी। यहां रात होते ही अंधेरा छा जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:40 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:40 AM (IST)
स्ट्रीट लाइट हैं खराब , रात होते ही सेक्टर 13 में छा जाता है अंधेरा
स्ट्रीट लाइट हैं खराब , रात होते ही सेक्टर 13 में छा जाता है अंधेरा

जागरण संवाददाता, भिवानी : सेक्टर 13 और 23 की बदहाली भगवान जाने कब दूर होगी। यहां रात होते ही अंधेरा छा जाता है। कब आपराधिक घटना को अंजाम देकर कोई भाग जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। यहां स्ट्रीट अनेक लाइट खराब पड़ी हैं। पिछले दो साल से कोई सुध नहीं ले रहा है। सेक्टर वासी सेक्टर की समस्याओं को लेकर लगातार मांग करते आ रहे हैं पर इनकी सुनने के लिए संबंधित अधिकारियेां के पास समय ही नहीं है। स्थानीय नेताओं, अधिकारियों से लेकर मंत्री और मुख्यमंत्री तक फरियाद की जा चुकी है पर समाधान के नाम पर आज भी हालात जस के तस बने हैं। झूलते बिजली के तार बने हैं हादसे का सबब : सेक्टर 13 और वीकर सेक्शन में बिजली के तार झूल रहे हैं। घरों की छत के नजदीक से गुजरते ये बिजली के तार कभी भी किसी के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। बिजली निगम को भी इस समस्या के बारे में अवगत कराया जा चुका है लेकिन आज भी ये तार लटक रहे हैं। पता नहीं निगम वाले किसी हादसे का इंतजार क्यों कर रहे हैं। समय रहते ये लटकते बिजली की लाइन ठीक की जाएं। रत कुमार, सेक्टर 13

स्ट्रीट लाइट बंद हैं रात होते ही छा जाता है अंधेरा :

सेक्टर कहने के लिए वीआइपी कालोनी है। यहां पर स्ट्रीट लाइट तक सुचारू व्यवस्था नहीं है। स्ट्रीट लाइट खराब होने के चलते रात होते ही अंधेरा छा जाता है। कई बार अंधेरे का फायदा उठा कर चोर घटना को अंजाम दे देते हैं। चेन स्नेचिग जैसी घटनाएं भी हो चुकी हैं। रात के अंधेरे में महिलाएं घर से निकलते हुए भी डरती हैं। वरिष्ठ जनों को भी परेशानी से दो चार होना पड़ता है। जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए ताकि आपराधिक घटनाओं पर बहुत हद तक विराम लग सके। विनय कुमार, सेक्टर 13

chat bot
आपका साथी